Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन के साथ लौट रही हैं. इसी बीच हम आपको शो में काम करने वाले एक्टर्स की नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Starcast: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी इन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. ये 30 जुलाई से टेलीकास्ट होने वाला है. शो में एक्ट्रेस एक बार फिर ‘तुलसी’ बनकर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है. लेकिन यहां हम आपको शो की डिटेल्स नहीं बल्कि ये बताने वाले हैं कि शो में काम करने वाले सितारों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर हैं..
1. स्मृति ईरानी - सबसे पहले बात करते हैं स्मृति ईरानी कि टीवी से राजनीति में किस्मत चमकाने के बाद फिर पर्दे पर लौट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति की नेट वर्थ लगभग 17 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. जो उन्होंने एक्टिंग के अलावा राजनीतिक और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से जमा की है.
View this post on Instagram
2. रोनित रॉय - एक्टर रोनित रॉय का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने अमर उपाध्याय के बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर का रोल निभाया था. आज रोनित बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा बन चुके हैं. यही वजह है कि वो लैविश लाइफ जीते हैं. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार रोनित करीब 99 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
View this post on Instagram
3. मौनी रॉय - एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था. आज मौनी भी बॉलीवुड में सफल नाम कमा चुकी हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ सेलिब्रेटी वर्थ के मुताबिक 40 से 50 करोड़ रुपए है.
View this post on Instagram
4. मंदिरा बेदी - टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया का रोल किया था. एक्ट्रेस की नेटवर्थ फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 18 करोड़ रुपए है.
View this post on Instagram
5. साक्षी तंवर - एक्ट्रेस साक्षी तंवर का भी इस लिस्ट में नाम है. वो शो में पार्वती अग्रवाल के रोल में दिखाई दी थी. नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 40 करोड़ की मालकिन हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























