पत्नी मुग्धा चापेकर संग रविश के सेपरेशन पर यूजर्स ने किया कमेंट, तो एक्टर ने लगाई लताड़, बोले- महिला की गरिमा पर उंगली क्यों उठाई जाए?'
Mugdha Chapekar and Ravish Desai: मुग्धा चापेकर और रविश देसाई इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने अपनी शादी तोड़ दी है.

Mugdha Chapekar and Ravish Desai: टीवी कपल मुग्धा चापेकर और रविश देसाई ने 9 साल की शादी तोड़ अलग होने का फैसला ले लिया है. कपल 16 दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन अब वो पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. दोनों आपसी सहमति से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की थी.
उनकी अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की चर्चा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चीटिंग जैसी अफवाहें फैलानी शुरू कर दी थी. अब एक्टर ने उन सभी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. रविश ने लोगों को इस मामले से दूर रहने के लिए कहा है.
View this post on Instagram
रविश ने वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को दिया जवाब
रविश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो मुग्धा के साथ सेपरेशन पर बात करते दिखे. उन्होंने कहा, 'ये जरुरी है कि अगर कोई कपल अलग हो रहा है तो उसमें कोई तीसरा होगा ही? दो लोगों ने एक साथ आने का फैसला लिया और वैसे ही अलग होने का फैसला लिया. हम इसे इतना ही सिंपल क्यों नहीं रख सकते हैं. जो भी कारण है उसे हमारे दिल में ही रहने दीजिए. हमें प्राइवेसी दीजिए. किसी महिला के सम्मान पर उंगली क्यों उठानी है? आपको इससे क्या मिल जाएगा?'
आगे उन्होंने कहा, 'देखिए हम लोग बहुत सिंपल लोग हैं. सोशल मीडिया पर मुझे किसी से लड़ना नहीं है. हमारे कैरेक्टर को बनाने में पूरी जिंदगी लग गई. ये रिक्वेस है कि प्लीज विनम्र रहिए. सोशल मीडिया पर वैसे ही बहुत कुछ चल रहा है. हम सभी के साथ प्यार से और दयालु हो सकते हैं. ये आपसे कोई छीन नहीं सकता है. ये रिक्वेस है. प्लीज इससे दूर रहिए और हमें प्राइवेसी दीजिए.'
ये भी पढ़ें- कई स्टार्स संग रहे अफेयर, फिर भी क्यों आज तक कुंवारी हैं तबू? अजय देवगन ने बताया था सच!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















