चर्च में मांग टीका पहन कर गई थीं किम कार्दशियां, लोगों ने किया ट्रोल
38 साल की अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया.

रियलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियां को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार 38 साल की अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया.
एक यूजर ने लिखा, "संस्कृति कोई पोशाक नहीं है." और किम का ऐसे सजना गलत है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की कि यह 'संडे सर्विस वाइब' नहीं, बल्कि 'इंडियन वाइब' है.
एक व्यक्ति ने मांग टीका के बारे में बताते हुए लिखा, "जिन्हें मांग टीका के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दूं कि यह भारत में शादी के दौरान दुल्हन की तरफ पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण हैं, वहीं भारत में सफेद कपड़ा किसी की अंत्येष्टि के दौरान ही पहना जाता है."
View this post on Instagram
वहीं, कुछ लोगों को किम के इस अवतार में कोई खराबी नजर नहीं आई और उन्होंने तस्वीर को पसंद किया.
बता दें किम कार्दशियां आए दिन सुर्खियों में अलग अलग वजहों से छाई रहती हैं. सोशल मीडियो पर उनकी बोल्ड तस्वीरों की वजह उनकी चर्चा काफी रहती है.
देखें किम कार्दशियां की चंद तस्वीरें
View this post on InstagramBts from my @KKWbeauty Classic Blossom shoot! Shop the collection now at KKWbeauty.com
View this post on Instagram
Source: IOCL























