Khatron Ke Khiladi 13: रोहित रॉय शो से आउट? अब तक शो से हो चुके ढेरों एलिमिनेशेन, इन सेलेब्स का भी हुआ पत्ता साफ?
Khatron Ke Khiladi 13 Eliminations: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग चल रही है. ऐसे में तमाम सेलेब्स केपटाउन में खतरनाक स्टंट्स के साथ दिन बिता रहे हैं..

Rohit Shettys Khatron Ke Khiladi 13 Eliminations: शो खतरों के खिलाड़ी 13 के तमाम कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्सस साउथ अफ्रिका पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं सभी कंटेस्टेंट्स रोहित शेट्टी द्वारा दिए जा रहे स्टंट्स परफॉर्म भी कर रहे हैं. इस दौरान खबरें आईं कि कई सेलेब्स खतरनाक स्टंट करते हुए घायल हुए. पिछले दिनों ऐश्वर्या शर्मा से लेकर रोहित रॉय तक बुरी तरह चोटिल हुए थे. वहीं हाल ही में अर्चना को सेट पर बुरी तरह से चोटें आई थीं.
अब बारी एलिमिनेशन की
रोहित शेट्टी के शो में हर कंटेस्टेंट अपना पूरा जोर लगा रहा है कि वह एक-एक टास्क पूरा करे और धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए शो का विनर बन जाए. लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है. हाल ही में खबर आई है कि शो के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर रोहित रॉय रोहित शेट्टी के शो से एलिमिनेट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कई फैनक्लब हैं जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 13 से रोहित रॉय एलिमिनेट हो चुके हैं.
इन सेलेब्स का भी पत्ता हो गया है साफ?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक- इस शो से रूही, अंजलि, डेजी शाह और अंजुम फकीह शो से एलिमिनेट हो गए हैं. लेकिन लकिली अंजुम फकीह को फिर से शो पर परफॉर्म करने का मौका मिला है. ऐसे में उन्होंने न सिर्फ शो में री-परफॉर्म करा है, बल्कि रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 13 में री-एंट्री मारी है.
Exclusive ⚠️#Shezaankhan has been evicted from #KhatronKeKhiladi13
— ✧ A N U R A G ✧🎸 (@AnuragRajMishra) June 13, 2023
Total 6 contestant eliminated in which one #AnjumFakih is back as wildcard so names of evicted contestants till yet are
1. #SheezanKhan
2. #DaisyShah
3. #AnjaliAnand
4. #RohitRoy
5. #RuhiChaturvedi
बता दें, शो के प्रोमो में पहले ही रोहित शेट्टी ने बता दिया था कि इस बार का शो बेहद खतरनाक होने वाला है. ऐसे में खतरों के खिलाड़ी के फैंस को शो का बेसब्री से इंतजार है. जुलाई के दूसरे हफ्ते सेस दर्शक इस शो का प्रसारण देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler: अब छोटी सवि की वजह से बाल-बाल बची उसके बाबा की जान, खतरनाक मिशन की तरफ बढ़े विराट के कदम
Source: IOCL























