'खतरों के खिलाड़ी' फेम इस एक्टर के घर के पास मिला COVID 19 पॉजिटिव, बिल्डिंग सील
'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्टर शिविन नारंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. शिविन की बिल्डिंग में हाल ही में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

'खतरों के खिलाड़ी' फेम एक्टर शिविन नारंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. शिविन की बिल्डिंग में हाल ही में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इससे पहले बीएमसी के द्वारा भी शिविन नारंग के एरिया को कंटीनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया था.
वहीं, अब उनकी बिल्डिंग में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक उस बिल्डिंग में रह रहे शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई है जिसके बाद जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. एक्टर ने बताया कि सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि आस-पास की 6 बिल्डिंग सील कर दी गई हैं.
शिविन नारंग ने बताया, ''बिल्डिंग को कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था. हमारे पास गाइडलाइंन्स को फॉलो करने के अलावा कोई चारा नहीं है. हमें जरूरी सामान खरीदने के लिए भी बाहर न जाने को कहा गया है. हमें जरूरत के सामान को ऑनलाइन ऑर्डर करने को कहा गया है.''
View this post on InstagramLook wt i found ???? ???? . @karishmaktanna @adaakhann #khatronkekhiladi #bulgaria #shivinnarang
आपका बता दें कि जहां शिविन नारंग रहते हैं वहीं, टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी रहती हैं. हालांकि उनकी ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. कोरोना वायरस की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जिसमें कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं, अभी तक महाराष्ट्र में कुल 64 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























