'हमारी भी मजबूरी है, नहीं कमाएंगे तो घर कैसे चलेगा', अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा ये
Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो वायरल हो रहे हैं. अमिताभ ने बताया कि आखिर वो काम क्यों करते हैं.

Amitabh Bachchan News: मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं. वो 82 साल की उम्र में भी लगातार काम करते हैं. अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम से लेकर कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने तक सबकुछ कर रहे हैं. अब कौन बनेगा करोड़पति से उनके कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें वो अपनी डेली रुटीन लाइफ बता रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो आखिर काम क्यों कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की क्या है मजबूरी?
सोनी लिव ने अमिताभ का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को बोल रहे हैं, 'हमारी भी मजबूरी है, नहीं खेलेंगे, नहीं कमाएंगे तो घर कैसे चलाएंगे. ये सब होता है न.' अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. तो अमिताभ कहते हैं-अरे क्यों हंस रहे हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा दूसरे वीडियो में वो कंटेस्टेंट को कहते हैं- 'सुबह 4 बजे उठो, दो घंटे दौड़ों, कार्डियो हो गया, उसके बाद बैंडमिंटन खेलो. पांव थक जाए तब तक सीखते रहो. उसके बाद ट्रेनिंग के लिए जाओ. उसके बाद नौकरी करो. फिर घर आओ और फिर पढ़ाई करो. ये सब मैं करता हूं.'
बता दें कि अमिताभ कई सालों से कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. इस शो में वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.
इन फिल्मों में दिखे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई दशक से काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था. अमिताभ बच्चन ने ऊंचाई, गुडबाय, गणपथ, घूमर, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में की हैं. उन्हें कल्कि 2898 एडी में बहुत पसंद किया गया था. अमिताभ इस फिल्म में अश्वस्थामा के रोल में थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















