KBC 14 को मिल गया दूसरा करोड़पति, क्या साढ़े 7 करोड़ जीत पाएंगे शाश्वत गोयल?
Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी सीजन 14 में एक और कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ की धनराशी जीत ली है. नए प्रोमों में दिल्ली के शाश्वत गोयल हॉट सीट पर बैठे अपनी किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं.

Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14)' टीआरपी में धमाल मचा रहा है. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में उसे एक और करोड़पति विनर मिल गया है. सोनी टीवी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें शो के दूसरे करोड़पति की घोषणा हुई है. केबीसी कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल 1 करोड़ की धनराशि जीतकर 7.5 करोड़ के सवाल पर पहुंच गए हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनसे 7.5 करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. शाश्वत गोयल के 17वें सवाल पर पहुंचने का ये एपिसोड 10 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.
जारी हुआ मजेदार प्रोमो
केबीसी सीजन 14 को उसका पहला करोड़पति विनर मिल चुका है. इससे पहले महाराष्ट्र की कोल्हापुर की कविता चावला ने करोड़पति के इस खिताब को अपने नाम किया था. इस सीजन की वो पहली महिला थीं, जिन्होंने एक करोड़ की रकम जीत कर अपने नाम किया था. वहीं अब शाश्वत गोयल इस मुकाम तक पहुंचे हैं. शाश्वत गोयल दिल्ली के रहने वाले हैं और वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में स्ट्रेटेजी मैनेजर हैं. केबीसी के इस लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन शाश्वत गोयल ने 7.5 करोड़ के लिए नया सवाल पूछे रहे हैं. अब देखना शाश्वत ने एक करोड़ की रकम तो जीत ही ली है क्या वो 7.5 करोड़ के लिए पूछे जाने वाले सवाल का सही जवाब दे पाएंगे?
View this post on Instagram
ये तो शो देखकर ही पता चलेगा कि शाश्वत आखिर कितनी रकम लेकर घर जाते हैं? क्योंकि केबीसी के नये नियमों की वजह से अगर कंटेस्टेंट ने गलत जवाब दिया तो उन्हें 1 करोड़ धनराशि भी गंवानी पड़ सकती है, फिर वह केवल 75 लाख की धनराशि जीतकर घर ले जा पाएंगे. 75 लाख के सवाल को धन अमृत का द्वार पड़ाव नाम दिया गया है. शाश्वत इस पड़ाव को पार कर चुके हैं अब वह 7.5 करोड़ के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















