'रोडीज एक्सट्रीम' के विजेता बने कशिश ठाकुर, नेहा धूपिया थीं गैंग लीडर
महीनों के सफर के बाद कशिश के अलावा प्रीति, पनधीर और निष्कर्ष फिनाले में जगह बनाई.

एमटीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'रोडीज एक्सट्रीम' में 5 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में नेहा धूपिया गैंग के कशिश ठाकुर नए विजेता बने. हरियाणा से आने वाले कशिश ठाकुर विजेता ट्रॉफी के साथ नए कार भी जीतने में कामयाब हुए. महीनों के सफर के बाद कशिश के अलावा प्रीति, पनधीर और निष्कर्ष फिनाले में जगह बनाई. लेकिन फिनाले में सभी टास्क को पूरा करते हुए 24 साल के कशिश सीजन 15 के विजेता बने.
अपने जीत के बारे में बात करते हुए कशिश ने कहा, ''मेरे पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. रोडीज का अनुभव बेबद ही शानदार रहा. हकीकत ये है कि इस सफर तक पहुंचना ही अपने आप में बड़ी जीत थी.''
Look at that happiness! #GangNeha wins Roadies second time in a row. What a star, Kashish ⭐️ #RoadiesXtreme #Finale @NehaDhupia pic.twitter.com/Vvc54kq0De
— MTV Roadies (@MTVRoadies) August 5, 2018
कशिश के बारे में एक खास बात यह भी है कि वह पहले प्रिंस की टीम में थे, लेकिन बाद में नेहा ने उन्हें अपनी टीम में ले लिया. कशिश ने बताया, ''शो में आधे सफर के दौरान में प्रिंस के साथ था. वहां से मुझे जो मजबूती मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. दूसरे ग्रुप में जाने की मैंने कोई उम्मीद नहीं की थी. दूसरी टीम में जाकर उनका भरोसा जीतना मेरे लिए बड़ा चैलेंज था. नेहा मैम का शुक्रिया उन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया.''
कशिश की जीत से नेहा को शो में लगातार दूसरी कामयाबी मिली है. पिछले सीजन की विजेता श्वेता मेहता भी नेहा की टीम से थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















