कपिल शर्मा दिसंबर में रचाएंगे अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी : रिपोर्ट्स
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल शर्मा इस साल के अंत तक अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाने जा रहे हैं.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के छोटे पर्दे पर वापसी के एलान के बाद फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा इस साल के अंत तक अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी रचाने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपिल शर्मा अपनी शादी पंजाब में ही करेंगे.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो उनके दोस्त ने बताया है कि ''कपिल शर्मा की शादी का जश्न 4 दिन चलेगा और उनके फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन की दुनिया के सभी दोस्त पंजाब ही पहुंचेंगे.'' हालांकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वह बाद में मुंबई में भी एक पार्टी का आयोजन करेंगे.
बता दें कि कपिल शर्मा ने पिछले साल मार्च में गिन्नी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. कपिल शर्मा ने उस वक्त ट्वीट करते हुए लिखा था, ''लव यू गिन्नी. इनका स्वागत कीजिए. मैं गिन्नी को बहुत प्यार करता हूं.''
Will not say she is my better half .. she completes me .. love u ginni .. please welcome her .. I love her so much:) pic.twitter.com/IqB6VKauM5
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 18, 2017
वहीं बात कपिल शर्मा के करियर फ्रंट की करें तो उन्होंने एलान किया है कि वह जल्द ही छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जल्द वापस आ रहा हूं सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' लेकर.''
Jalad wapas aa raha hoon ‘The Kapil Sharma Show’ lekar aap ke liye sirf @SonyTV par. @TataSky subscribers Sony TV ka mazza without any additional cost lijiye, Abhi call kariye 18002086633 or email contact@tatasky.com
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 6, 2018
पिछले साल सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद की वजह से कपिल शर्मा को अपना शो बंद करना पड़ेगा. इसके बाद कपिल शर्मा की हेल्थ भी काफी खराब हो गई और अब वह पूरी तरह फिट होने की कोशिशों में लगे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















