कपिल शर्मा के शो पर एक साथ नजर आए काजोल और करन जौहर, तस्वीरें हुईं वायरल
काजोल और करन जौहर जल्दी ही कपिल शर्मा के शो पर एक साथ नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

'द कपिल शर्मा शो' पर जल्द ही एक ऐसी स्पेशल जोड़ी आने वाली है जिसे साथ देखने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. जल्द ही कपिल शर्मा के शो पर काजोल और करन जौहर एक साथ नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस इन तस्वीरों के काफी पंसद भी कर रहे हैं.
View this post on InstagramCutie ????❤❤ @kajol @karanjohar #Kajol #kajoldevgan #karanjohar #thekapilsharmashow #gorgeous
View this post on InstagramLatest pic from kapilsharmashow ???? set . . . #kapilsharma #thekapilsharmashow #Kapilsharmashow
काजोल और करन को पिछली बार 'कॉफी विद करन' में एक साथ देखा गया था. यहां पर काजोल के साथ उनके पति और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी पहुंचे थे. हालांकि उस वक्त करन जौहर होस्ट और काजोल गेस्ट की भूमिका थीं. अब इस बार काजोल और करन दोनों गेस्ट के रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि काजोल और करन को काफी अच्छा दोस्त माना जाता है. काजोल ने करन जौहर की 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'मॉय नेम इज खान' जैसी फिल्मों में कर चुकी हैं. हालांकि बीच में खबरें आईं थी की करन जौहर और अजय देवगन में कुछ बातों को लेकर मतभेद गए थे. जिस वजह से काजोल और करन की में भी दूरियां आ गईं थीं. हालांकि अब इन सब बातों पर पूर्ण विराम लग गया है.
जेट एयरवेज को बचाने के लिए एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कंपनी के हजारों कर्मचारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















