Jhalak Dikhhla Jaa 10: निया शर्मा ने कातिलाना डांस से इंटरनेट पर लगाई आग, रुबीना ने भी दी जबरदस्त टक्कर, देखें वीडियो
Jhalak Dikhhla Jaa 10: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. देखिए नए वीडियोज.

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: कलर्स टीवी पर साल 2006 से प्रसारित होने वाला डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' जल्द ही 10वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. शो पूरे 5 साल के बाद फिर से धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है. एक्टर्स से लेकर शेफ और कॉमेडियन तक, हर कोई अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाते हुए नजर आएगा. टीवी की कई हसीना भी इस शो में दिखाई देंगी. ‘झलक दिखला जा 10’ के नए प्रोमो वीडियोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
निया शर्मा का डांस वीडियो
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं. ब्लू शॉर्ट ड्रेस में उन्होंने अपने कातिलाना मूव्स से फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उनके डांस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक का डांस
रुबीना दिलैक का भी ‘झलक दिखला जा 10’ से एक वीडियो सामने आया है. इसमें ‘बॉस लेडी’ ने अपने जबरदस्त डांस से महफिल में चार-चांद लगाए हैं. रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. ऐसे में फैंस उन्हें डांस रियलिटी शो में देखने के लिए बेताब हैं.
View this post on Instagram
अन्य सेलिब्रिटीज के डांस वीडियोज
कलर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अन्य सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट्स के डांस वीडियो का प्रोमो भी शेयर किया है. नीति टेलर, अली असगर, पारस कलनावत, गशमीर महाजनी और जोरावर कालरा के भी प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले, शिल्पा शिंदे समेत कई सितारों के प्रोमो सामने आए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि, ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) 3 सितंबर 2022 से कलर्स पर शुरू हो रहा है. करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इसे जज करेंगे, जबकि मनीष पॉल इसे होस्ट करेंगे.
यह भी पढ़ें
KBC Prize Money: कंटेस्टेंट को नहीं मिलती पूरी प्राइज मनी, कट-पिटकर बचते हैं सिर्फ इतने रुपये
Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर हमला करवाएगी हार से तिलमिलाई बरखा! होश में आते ही अनुज खोलेगा ऐसा राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















