बिग बॉस 12 के बाद मिले जसलीन और अनूप, सेल्फी पर किए गए ट्रोल
बीती रात जललीन और अनूप जलोटा की भी मुलाकात हुई थी. एक तस्वीर को शेयर करते हुए जसलीन ने लिखा था 'मैंजिकल मोमेंट'. इस तस्वीर में वह अनूप जलोटा के साथ नजर आ रही हैं.

भारत का सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 12 में मशहूर भजन सिंगर अनूप जलोटा 28 साल की अपनी स्टूडेंट जसलीन मथारू के साथ शो में एंट्री लिए थे. शो के दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना प्यार बताया था. इसे देख कर यहां तक कि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान भी अश्चर्यचकित हो गए थे. शो के दौरान वहां मौदूज पैनलिस्टिस्ट दिबांग, श्वेता सिंह, शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर के चेहरे पर अजीब सी हैरानी नजर आ रही थी. इतना ही नहीं इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर अनूप और जसलीन पर चुटकुले भी बनने लगे. अब बिग बॉस खत्म हो गया है, घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स अब एक दूसरे से मिल जुल रहे हैं. उनके मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं.
बीती रात जललीन और अनूप जलोटा की भी मुलाकात हुई थी. एक तस्वीर को शेयर करते हुए जसलीन ने लिखा था 'मैंजिकल मोमेंट'. इस तस्वीर में वह अनूप जलोटा के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर अब काफी चर्चाएं होने लगी हैं. लोग अपने अपने हिसाब से तस्वीर पर कमेंट भी करते नजर आए. कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर को देखने के बाद उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. चंद ने 'फेक जोड़ी' बोल कर उन्हें ट्रोल भी किया.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद जसलीन ने भी सबके सामने अनूप जलोटा से अपने रिश्ते का खुलासा किया. बता दें दोनों का एक जोड़ी के तौर पर बिग बॉस में हिस्सा लेना एक पब्लिसिटी स्टंट था. असल जिंदगी में दोनों के बीच गुरु-शिष्या का रिश्ता है.View this post on InstagramMusical Moments 🎶🎼🎵 @jalotaanup #allaboutlastnight #jasleenmatharu #anupjalota #music
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















