Indian Idol 15: बादशाह के ऊपर कबूतर ने की बीट, यूजर्स बोले- हनी सिंह का फैन था
Indian Idol 15: इंडियन आइडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कबूतर बादशाह के ऊपर बीट कर देता है. ये देखने के बाद बादशाह काफी हंसने लगते हैं.

Indian Idol 15: इंडियन आइडल 15 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज हैं. शो से जुड़े वीडियो वायरल हैं. आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं. शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें दिखाया गया कि एक कबूतर बादशाह के ऊपर बीट कर देता है.
कबूतर ने बादशाह पर की बीट
जैसे ही कबूतर बादशाह पर बीट करता है वो ऊपर देखने को लगते हैं. बादशाह की शर्ट खराब हो जाती है. बादशाह कहते हैं- भाई अल्टीमेट हो गया. तो श्रेया पूछती हैं क्या हुआ? फिर वो बादशाह की शर्ट देखती हैं और हंसने लगती हैं. बादशाह खुद भी हंसने लगते हैं और बोलते हैं- मुंह बच गया. वो तो गुड लक है. फिर श्रेया कहती हैं- हे भगवान, बहुत ज्यादा गिरा है. वहीं आदित्य इस दौरान फनी हरकतें करते दिखे. वो कहते हैं- अरे बादशाह भाई कबूतर भगा रहा हूं.
सोशल मीडिया पर बादशाह का ये वीडियो वायरल है. यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कबूतर हनी सिंह का फैन था. एक यूजर ने पूछा सेट पर कबूतर कहां से आया. वहीं एक यूजर ने लिखा- कबूतर ने नई डिजाइन क्रिएट कर दी.
View this post on Instagram


बता दें कि इंडियन आइडल 15 सोनी टीवी पर रात 9 बजे आता है. शो का पहला सीजन 2004 में एयर हुआ था.
बता दें कि हनी सिंह और बादशाह के बीच में लंबे समय से लड़ाई है. ऐसा लगा था कि पिछले साल दोनों ने अपनी लड़ाई खत्म कर ली थी. हालांकि, इंटरव्यूज में हनी सिंह ने बताया कि वो बादशाह के साथ काम नहीं करेंगे. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बादशाह के गाने पर तंज भी कसा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















