नीले रंग की बिकनी में कहर ढाह रही हैं निया शर्मा

नई दिल्ली: जी टीवी के शो 'जमाई राजा' से फेम सुपर हॉट टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' के लिए शूट कर रही हैं. ट्विस्टेड एक वेब सीरीज है जिसकी शुरुआत 30 मार्च को होने वाली है. शो के शूट पर निया शर्मा बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आईं थी.
मगर अब निया इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. जहां उन्होंने बीच के किनारे अटखेलियां करते हुए बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. नीले रंग की बिकनी में निया काफी सेक्सी नजर आ रही हैं.
After many faileddd attemptsss???????? #flyboarding #adaaran_resorts #watersports A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on
????????????#paradise By @hussain.shiham #adaaran_resorts A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on
इस रविवार को मालदीव पहुंचते ही निया अपनी छुट्टियों में बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरों और वीडियो को अपने फैंस के बीच शेयर करती नजर आईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























