हिना को गुलाबी ड्रेस पहनने पर किया गया था ट्रोल, इस अंदाज में दिया करारा जवाब
हिना ने 'डायट सब्या' को नकल करने और प्रेरणा लेने के बीच के अंतर को समझाया. हिना ने कहा कि ये ट्रोलर्स पूरी तरह से बेराजगार लोग हैं इसके अलावा ये और कुछ नहीं हैं.

कुछ वक्त पहले 'डाइट सब्या' नाम के एक सोशल मीडिया पेज ने 'सब्यसाची बेल्ट' की नकल करने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी को ट्रोल किया था. इसके बाद इस पेज ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनने पर हिना खान को भी ट्रोल किया था जो कि एक इंटरनेशनल डिजाइनर, 'द हाउस ऑफ सीबी' की नकल थी. दिव्यांका ने तो उसे कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन हिना ने इन ट्रोलर्स को रिप्लाई दिया है.
हिना ने एक लाइव वीडियो चैट के दौरान 'डायट सब्या' को जवाब दिया, इस लाइव चैट दौरान उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी वहां पर मौजूद थे. हिना ने 'डायट सब्या' को अपनी चैट में नकल करने और प्रेरणा लेने के बीच का अंतर समझाया. हिना ने आगे बोलते हुए कहा कि ये ट्रोलर्स पूरी तरह से बेराजगार लोग हैं इसके अलावा ये और कुछ नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने #InspirationIsAdmable शुरू कर दिया.
हिना के ये मूवमेंट शुरू करने के बाद उनके फैंस ने भी हिना की तरह लुक लिया और अपनी तस्वीरें शेयर की. हिना के फैन्स ही नहीं, उनके समर्थन में 'बिग बॉस 11' के दोस्त प्रियांक शर्मा भी सामने आए.
#InspirationIsAdmirable https://t.co/c6NFNwvLRT
— HINA KHAN (@eyehinakhan) February 6, 2019
#InspirationIsAdmirable https://t.co/Lp69JmzpUk
— HINA KHAN (@eyehinakhan) February 7, 2019
#InspirationIsAdmirable https://t.co/p5twyu2dgh
— HINA KHAN (@eyehinakhan) February 7, 2019
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सास बहू और साजिश: कोमोलिका ने चली चाल तो अनुराग-प्रेरणा हुए दूर ! देखिए फुल एपिसोड टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















