'बहारें' नहीं इस टीवी शो में नजर आएगी हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी, पहले दो सीजन भी रहे हैं हिट
Harshad Chopda-Shivangi Joshi Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब उनके शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है. जिसे जानकर उनके फैंस काफी खुश होने वाले हैं.

Harshad Chopda-Shivangi Joshi Show: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनों एकता कपूर के नए शो में साथ में नजर आने वाले हैं. हर्षद और शिवांगी की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. शिवांगी और हर्षद दोनों ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके हैं लेकिन दोनों की जोड़ी किसी और के साथ थी. शिवांगी और हर्षद के शो को लेकर खबर आ रही थी, शो का नाम भी सामने आ गया था लेकिन अब बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके बाद फैंस और खुश होने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी और हर्षद के शो का नाम बहारे होने वाला था. मगर अब नई रिपोर्ट के मुताबिक शो का नाम कुछ और है. इस शो के पहले दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे थे. अब तीसरे सीजन में शिवांगी और हर्षद की जोड़ी नजर आएगी.
ये होगा शो
रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी और हर्षद के शो का नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से होने वाला है. ये टीवी के बेस्ट शोज में से एक है. एकता कपूर के इस शो के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं दूसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार लीड रोल में थे. मगर सेकंड सीजन में पहले जैसा मैजिक देखने को नहीं मिला था. अब तीसरे सीजन को कैसा रिस्पॉन्स मिलने वाला है. ये देखना दिलचस्प होगा.
वहीं दूसरी तरफ बात करें तो शिवांगी जोशी की एक बार फिर से मोहसिन खान के साथ जोड़ी बनने को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शिवांगी और मोहसिन टीवी के टॉप शो झनक में नजर आ सकते हैं. झनक में अब लीप आने वाला है. जिसके बाद सभी का ट्रांसफॉर्मेशन होने वाला है. जिसमें शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: एक दूजे का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, कपल ने समर आउटफिट में दी कूल वाइब्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























