'जोरू का गुलाम या पत्नी का सम्मान' टीवी के 'राम' ने सबके सामने छुए अपनी 'सीता' के पैर
गुरमीरत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं. दोनों को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी 'रामायण' सीरियल के जरिए. आज भी फैंस उन्हें 'राम' और 'सीता' के रूप में ही देखते हैं.

टीवी के 'राम' और 'सीता' यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'पति पत्नी और पंगा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त यानी आज होने वाला है. ऐसे में हाल ही में मुंबई में इस शो का लॉन्च इवेंट रखा गया था.
इस इवेंट में गुरमीत और देबिना ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुरमीत अपनी वाइफ के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. इवेंट के दौरान गुरमीत और देबिना को एकदम ट्रेडिशनल अवतार में देखा गया.
देबिना ने दिया आशीर्वाद
व्हाइट कलर के कुर्ता-पाजामा में गुरमीत काफी हैंडसम लगे. वहीं, देबिना ट्रेडिशनल रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं. गुरमीत ने जब इवेंट में देबिना के पैर छुए तो उन्होंने आशीर्वाद दिया.'सदा सुहागन रहो.' गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक साथ 'रामायण' में काम किया था.
View this post on Instagram
'रामायण' से नहीं शुरू हुई लव स्टोरी
शो में राम-सीता की भूमिका निभाकर इस कपल ने लोगों का दिल जीत लिया था. आपको बता दें लोगों को ऐसा लगता था कि 'रामायण' के सेट पर ही इनकी मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हुआ और फिर शादी हो गई. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं था.
गुरमीत और देबिना कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि 'रामायण' से पहले ही दोनों की मुलाकात हो चुकी थी, दोनों ने एक दूसरे को डेट भी करना शुरू कर दिया था. लेकिन, सेट पर उन्होंने किसी को इस बारे में भनक नहीं लगने दी कि वो दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं या फिर कपल हैं.
गुरमीत और देबिना की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. इस कपल ने पहले तो घरवालों से छुपाकर शादी की थी. उसके बाद सबको मनाकर ऑफिशियल तरीके से शादी की थी. अब इस कपल दो बेटियों के माता-पिता भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-साउथ की इस ग्लैमर डॉल की होगी बिग बॉस 19 में एंट्री?, जानें कौन हैं वो
Source: IOCL





















