Gurmeet Choudhary Struggle Days: जब गुरमीत चौधरी के अकाउंट में थे 500 रुपये, देबिना के पेरेंट्स का ऐसा था रिएक्शन
Gurmeet Choudhary Struggle Days: गुरमीत ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने शुरुआती दिनों में एक-दूसरे को कैसे सपोर्ट किया था.

Gurmeet Choudhary Struggle Days: एक्टर देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. कपल की 2011 में शादी हुई थी. हालांकि, इससे पहले 2006 में उन्होंने सीक्रेट मैरिज कर ली थी. हालांकि उन्होंने इस शादी को छुपाए रखा और फिर 2011 में ऑफिशियली अनाउंस की. हाल ही में गुरमीत ने बताया कि उस वक्त उनके बैंक अकाउंट में 500-600 रुपये थे, ये जानते हुए भी देबिना के पेरेंट्स ने कैसे उन्हें स्वीकार किया था.
देबिना ने किया गुरमीत का सपोर्ट
Humans of Bombay से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मैं यहां देबिना की वजह से पहुंचा हूं. मुझे उससे बहुत सपोर्ट मिला है. मुझे याद है कि मेरे पास बाइक थी और मेरे पास पेट्रोल भरने के भी पैसे नहीं थे.' गुरमीत ने बताया कि कैसे उनके पासे लंच के भी पैसे नहीं थे. वो बिस्किट पर रहे थे. हर एक्टर को इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. गुरमीत ने देबिना को अपनी सक्सेस का क्रेडिट दिया. देबिना ने मुझे गाइड किया.
View this post on Instagram
आगे गुरमीत ने कहा- मैं देबिना के पेरेंट्स मिला था. वो मुझे अपना बेटा मानते थे. उस वक्त मेरे बैंक अकाउंट में 500-600 रुपये थे. उसके पापा को पता था. देबिना मुझसे प्यार करती थी. उसके पेरेंट्स ने मुझे सपोर्ट किया. मेरा साथ दिया.
देबिना और गुरमीत की बात करें तो दोनों अब दो बेटियों के पेरेंट्स हैं. उन्होंने अपनी बेटियों के नाम लियाना और दिविशा रखा है. गुरमीत और देबिना को शो रामायण में देखा गया था. इस शो में गुरमीत राम और देबिना सीता के रोल में नजर आए थे. इस शो ने उन्हें काफी नेम-फेम दिया था. दोनों घर-घर में पहचाने लगे. अब देबिना और गुरमीत ने टीवी शोज से दूरी बनाई हुई है.
ये भी पढ़ें- Sikandar Non-Theatrical Rights: रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने कमाए 165 करोड़, 80 परसेंट बजट निकाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















