टीवी कपल ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के बीच सबकुछ ठीक नहीं, ले सकते हैं तलाक!
राकेश बापत और ऋद्धि डोगरा ने 29 मई, 2011 को शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे.

छोटे पर्दे के सबसे खूबसूरत कप्लस में से एक माने जाने वाले ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के बीत अनबन खबरें इन दिनों बी-टाउन का सबसे हॉट टॉपिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राकेश बापत और ऋद्धि डोगरा की 7 साल पुरानी शादी मुश्किल में है. हालांकि इसके बारे में अभी तक को पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन राकेश और ऋद्धि दोनों इस बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं जिस वजह से इन खबरों को और भी बल मिल रहा है.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋद्धि डोगरा और रकेश बापट की 7 साल पुरानी शादी मुश्किलों में है. राकेश बापत और ऋद्धि डोगरा ने 29 मई, 2011 को शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे.
खबरों के मुताबिक, ऋद्धि डोगरा और रकेश अब साथ नहीं रह रहे हैं, और वो कानूनी तरीके से तलाक पर भी विचार कर रहे हैं. ऋद्धि की सबसे अच्छी दोस्त और टेलीविजन अभिनेत्री, आशा नेगी से जब राकेश और ऋद्धि की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "ऋद्धि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. मुझे दुख है पर मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकती." आशा ने कहा कि देखिए, मैं ऋद्धि की दोस्त हूं और मुझे सब कुछ पता होगा, लेकिन मैं इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती." लेकिन बाद में, आशा ने कहा कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है.
#MeToo: स्वरा भास्कर का मीटू कैंपेन पर बड़ा बयान, कहा- संख्या के आधार पर इसका आंकलन नहीं करना चाहिए
राकेश को आखिरी बार 2018 में धारावाहिक 'तू आशिकी' में रेयांश दीवान के रोल में देखा गया था और ऋद्धि डोगरा को आखिरी बार 2017 में शो 'वो अपना सा' में देखा गया था. रकेश बापत और ऋद्धि डोगरा ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 6' में भी एक साथ पार्टीसिपेट किया था.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)सास बहू और साजिश: कोमोलिका ने चली चाल तो अनुराग-प्रेरणा हुए दूर ! देखिए फुल एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























