एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अवराम ने हार्दिक पांड्या को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी
एली ने मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था. एली ने टीवी शो के अलावा 'मिक्की वायरस' जैसी चर्चित फिल्म में भी काम किया है.

नई दिल्ली: एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अवराम एक बार फिर स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट करने को लेकर चर्चा में आ गई हैं. पिछले काफी वक्त से ही मीडिया रिपोर्ट्स में एली के हार्दिक को डेट करने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों को हवा उस वक्त मिली जब हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में एली पहुंची.
एक इंटरव्यू के दौरान जब एली से हार्दिक को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात पर कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है. इन अफवाहों के बारे में बात करके में लोगों को फालतू खबरें बनाने के लिए मसाला नहीं देना चाहती. बीते सालों में मेरे बारे में कितना कुछ गलत कहा गया है मैंने कभी किसी भी बात पर नहीं बोला.''

एली का कहना है, ''एक बार पॉपुलर होने पर आपके बारे में इस तरह की बातें सामने आती रहती हैं. आप हर वक्त आनी वाली अफवाहों के बारे में कुछ नहीं कर सकते.''

हार्दिक पांड्या से उनकी दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मैं अपनी निजी के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती.'' बता दें कि एली ने मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 में हिस्सा लिया था. एली ने टीवी शो के अलावा 'मिक्की वायरस' जैसी चर्चित फिल्म में भी काम किया है.
Source: IOCL























