Shweta Tiwari Naagin Look: एकता कपूर के नागिन 7 में नजर आएंगी श्वेता तिवारी? नागिन लुक में वायरल फोटो, सांपों के बीच पोज देती दिखीं
Shweta Tiwari Naagin Look: श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर अदाकारा हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज दिए हैं. अब नागिन को लेकर वो चर्चा में हैं.

Shweta Tiwari Naagin Look: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 को लेकर काफी बज है. शो में लीड एक्ट्रेस कौन होगी ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. कई एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आ रहे हैं. ईशा मालवीय के नागिन बनने की खबरें हैं. हालांकि, अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है. एकता ने ईद के मौके पर फैंस को नागिन से जुड़े अपडेट्स दिए थे. इन्हीं सब खबरों के बीच में श्वेता तिवारी का नागिन लुक वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि श्वेता तिवारी नागिन 7 में नजर आ सकती हैं.
फैंस उन्हें नागिन में देखना जरुर चाहते हैं, हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. श्वेता कि नागिन लुक में जो तस्वीर वायरल हो रही है वो पुरानी है और फैनमेड है. नागिन के सातवें सीजन के बज के बीच में ये तस्वीर वायरल हो गई है.
Shweta Tiwari as Naagin #ShwetaTiwari #comic #cosplay #cosplaygirl #cosplayersofinstagram #cosplayers #naagin6 #NaaginSeason6 #naagin7 #naaginseason7 #naagin_blockbuster #Naagin #shwetatiwarifans pic.twitter.com/cM6oRAZVGF
— Heroes In You (@HeroesInYou) October 30, 2022
क्या है तस्वीर में?
इस फोटे की बात करें तो इसमें श्वेता तिवारी को नागिन लुक में देखा जा सकता है. वो गोल्डन कलर की ड्रेस में एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने लाउड मेकअप किया हुआ है और कर्ली हेयरस्टाइल बनाया है. इस लुक में उन्होंने ईयररिंग्स मैच किए हैं. साथ ही वो नागिन पोज भी दे रही हैं. श्वेता तिवारी इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं और नागिन के लिए वो परफेक्ट नजर आ रही है. फोटो में वो तीन सांपों की बीच नजर आ रही हैं.
बता दें कि श्वेता ने 2007 में आए शो नागिन में काम किया था. इस शो में वो Queen Surmaya के रोल में दिखी थीं. उन्हें इस शो में काफी पसंद किया गया था. शो में सायंतनी घोष नागिन बनी थीं.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol OTT Projects: सनी देओल के हाथ में कई सारे ओटीटी प्रोजेक्ट्स, बोले- वो सिल्वर स्क्रीन के लिए नहीं बने हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















