Dipika Kakar Eid Celebration: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ईद सेलिब्रेशन, पति शोएब ने बनाया मीठा, हाथ पर मेहंदी से लिखवाया एक्ट्रेस का नाम
Dipika Kakar Eid Celebration: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने शादी के बाद धर्म बदल लिया था. अब वो इस्लाम फॉलो करती हैं. वो रोजे रखती हैं.

Dipika Kakar Eid Celebration: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने शोएब इब्राहिम संग शादी की है. दोनों इस शादी में बहुत खुश हैं. दीपिका ने शोएब से शादी के लिए धर्म बदला था. वो इस्लाम फॉलो करती हैं. दीपिका को इस वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब दीपिका रमजान में रोजे रखती हैं. इस बार भी उन्होंने रोजे रखे. दीपिका ने पूरे रमजान की झलक फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने ईद सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई.
दीपिका ने की शॉपिंग
दीपिका ने सभी घरवालों के लिए ईद की शॉपिंग की है. उन्होंने सभी के लिए कपड़े खरीदे और फिर खुद से सिलवाए भी. उन्होंने सोशल मीडिया पर शॉपिंग की झलक शेयर की. वहीं शोएब इब्राहिम ने दीपिका के लिए खास गिफ्ट लिया. वो दीपिका के लिए बहुत सारी चूड़ियां खरीद कर लाए. हालांकि, इस दौरान कुछ चूड़ियों का साइज गलत आ गया. इसी वजह से शोएब को वापस जाकर चेंज करवाना पड़ा.
शोएब ने दीपिका के लिए बनाई स्वीट डिश
दीपिका ने ईद के लिए हेयर केयर लिया. नए लुक्स ट्राई किए. खुद को पैंपर किया. वहीं शोएब ने दीपिका के लिए एक स्वीट डिश बनाई. दीपिका को आम बहुत पसंद है तो शोएब ने आम की आईसक्रीम बनाई. इसके अलावा दीपिका ने अपनी मेहंदी में शोएब का नाम लिखवाया तो प्यार दिखाते हुए शोएब ने भी दीपिका का नाम अपने हाथ पर लिखवाया. उनके घर में ईद के जश्न की तैयारियां जोरों शोरों से हुई.
शोएब ने चांद रात की मुबारकबाद देते हुए यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे उनके घर की सारी लेडीज मेहंदी लगवा रही हैं. नए कपड़े और चूड़ियों की शॉपिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर को डेट करने की वजह से मिल रही नफरत, बिग बॉस के बाद से चल रहा स्ट्रगल, ऐसे कर रही गुजारा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















