'डॉक्टर हाथी' को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, एंक्टिंग के लिए नहीं करवाई वजन कम करने की सर्जरी
डॉक्टर मुफी ने बताया 10 साल पहले कवि कुमार का वजन 256 किलोग्राम था और वह सांस भी ठीक से नहीं ले पाते थे.

टीवी इंडस्ट्री को तीन दिन पहले उस समय बड़ा झटका लगा था जब 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के 'डॉक्टर हाथी' का हॉर्ट अटैक से निधन हो गया. डॉक्टर हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद के निधन की खबर सामने आते ही पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. लेकिन अब डॉक्टर हाथी के निधन के तीन दिन बाद उनके वजन को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक 10 साल पहले डॉक्टर हाथी का वजन 265 किलोग्राम था और वह चल फिर भी नहीं पाते थे. लेकिन डॉक्टर मुफ्फी की सर्जरी की मदद से डॉक्टर हाथी का वजन कम हुआ.

स्पॉट बॉय से बात करते हुए डॉक्टर मुफी ने बताया 10 साल पहले कवि कुमार का वजन 256 किलोग्राम था और वह सांस भी ठीक से नहीं ले पाते थे. लेकिन वह किसी तरह से सर्जरी करवाने के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद उनका वजन 140 किलोग्राम पर आ गया.
डॉक्टर मुफी का कहना है कि उन्होंने कवि कुमार को एक और सर्जरी करवाने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि दूसरी सर्जरी की मदद से उनका वजन 90 किलोग्राम हो जाता. पर इस बात का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि कवि कुमार दूसरी सर्जरी करवाने के लिए तैयार नहीं थे. डॉक्टर की सलाह पर कवि कुमार ने कहा था, ''मुझे मोटा ही रहना है क्योंकि स्क्रीन पर मैं ऐसा ही दिखना चाहता हूं. अगर मैं पतला हो गया तो मुझे काम मिलना मुश्किल हो जाएगा.''
बता दें कि कवि कुमार आजाद ने 9 साल तक 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में डॉक्टर हाथी का यादगार किरदार निभाया है. इस सीरियल के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















