कैंसर ट्रीटमेंट के बीच अपनी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट की बात कर इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं- 'बहुत ज्यादा दवाएं ले रही हूं...'
Dipika Kakar On Her Blood Test: दीपिका कक्कड़ कैंसर की सर्जरी के बाद का ट्रीटमेंट ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी हेल्थ को लेकर बात की और बताया कि उनका ब्लड टेस्ट हुआ था.

दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. कुछ साल छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक किया था. हालांकि हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था. वहीं कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें लीवर कैंसर हैं और फिर उनकी सर्जरी हुई थी. अभिनेत्री अपने फैंस को अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट के बारे में बात की है.
दीपिका ने अपनी ब्ल़ड टेस्ट रिपोर्ट के बारे में की बात
हाल ही में, दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया था कि दीपिका ने कुछ समय तक अनहेल्दी महसूस करने के बाद ब्लड टेस्ट कराया था. अब,लेटेस्ट वीडियो में, कपल ने खुलासा किया है कि ब्लड टेस्ट में सब कुछ नॉर्मल आया है. ये सुनकर दीपिका पादुकोण इमोशनल हो गईं. दीपिका ने बताया कि कैसे वह हर दिन लीवर कैंसर के डायग्नोज के दूसरे फेज के लिए दवाएं ले रही हैं और यह उनकी बॉडी पर कितना हैवी लगता है. अपने हेल्थ के बारे में बात करते हुए, वह इमोशनल हो गईं और शोएब ने उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने तब खुलासा किया कि रिपोर्ट में सब कुछ नॉर्मल आया है और वह बहुत ग्रेटफुल हैं.
बहुत ज्यादा मेडिसिन लेने से भारीपन होता है महसूस
दीपिका ने कहा, "कई दिन ऐसे भी होते हैं जब मुझे अच्छा नहीं लगता क्योंकि मैं बहुत ज़्यादा गोलियां ले रही होती हूं, अंदर से भारीपन महसूस होता है और दवाओं और डायग्नोजिज की वजह से हर दिन किसी न किसी चीज़ से जूझना पड़ता है, मैं हर दिन खुद को यह कहकर इंस्पायर करती हूं कि बहुत सारे लोग मेरे लिए प्रेयर कर रहे हैं, इसलिए सब ठीक हो जाएगा. मैं डॉक्टर से भी यही कहती हूं कि मैं अपनी तरफ़ से आज्ञाकारिता दिखा सकता हूं, हालांकि, बाकी सब मैंने भगवान पर छोड़ दिया है.”
कोल्ड की वजह से बढ़ गया था इंफेक्शन
इससे पहले, एक व्लॉग में, उन्होंने कोल्ड होने के बाद अपनी हेल्थ सिचुएशन के बारे में खुलासा किया था और कहा था, "रूहान से इंफेक्शन मुझे लग गया. और मेरे मामले में इंफेक्शन थोड़ा ज्यादा गंभीर हो गया, क्योंकि मैं ट्रीटमेंट पर हूं, और उस समय पर आपकी बॉडी की इम्यूनिटी थोड़ी कम हो जाती है. डॉक्टर ने हमें पहले ही बताया हुआ था कि किसी भी तरह का वायरल हो या बुखार हो तो सबसे पहले मुझे कॉल करना.''
उन्होंने आगे कहा था, ''उन्हें जैसा ही कॉल किया, उन्होंने एंटीबायोटिक्स शुरू की है, बहुत हैवी डोज है. और एंटी एलर्जिक भी शुरू की है तो इस वजह से वह बहुत हैवी पड़ रहा है."
Source: IOCL
























