पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम से नाराज हुए लोग, ये है बड़ी वजह
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी एक पोस्ट की वजह से दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम से फैंस नाराज हो गए हैं. चलिए इसकी वजह जानते हैं.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कुछ विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने दुख और रोष को जाहिर किया और हमले की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की.
इन सबके बीच टीवी की स्टार जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर थे. उन्होंने अपने ट्रिप की कई तस्वीरें भी शेयर की थी वहीं पहलगाम हमले के बाद सेलेब्स जोड़ी के फैंस उनकी सलामती को लेकर परेशान हो गए थे. जिसके बाद शोएब ने पोस्ट कर बताया कि वे ठीक हैं लेकिन अपनी इस पोस्ट की वजह से वे फैंस की नाराजगी भी झेल रहे हैं. चलिए इसकी वजह जानते हैं.
पहलगाम हमले के बाद पोस्ट कर शोएब और दीपिका क्यों हो रहे ट्रोल
दरअसल शोएब इब्राहिम ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ शेयर किया कि वे सुरक्षित हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं... हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए... और हम सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुँच गए... आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है."

शोएब इब्राहिम के "नए व्लॉग जल्द ही आ रहा हैं" वाली पोस्ट ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. खासकर पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद शोएब और दीपिका का व्लॉग प्रमोशन का समय नेटिज़ेंस को सही नहीं लगा.
शोएब और दीपिका पर फूटा लोगों का गुस्सा
वहीं शोएब की पोस्ट रेडिट पर वायरल हो गई, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा है. एक यूजर ने कहा राष्ट्र एक बड़ी त्रासदी का शोक मना रहा है, और वे यह कहने में बिजी हैं कि वे सुरक्षित हैं और एक नया व्लॉग बना रहे हैं, उन्होंने इसे असंवेदनशील करार दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह अभी भी व्लॉग के जल्द आने की बात कर रहा है, क्या वह पागल है या क्या." एक अन्य ने लिखा, "अपने स्टेटस में आपने मेंशन किया है जल्द ही एक नया व्लॉग , सीरियसली, मुझे दुख है कि आपको उन लोगों की कोई चिंता नहीं है जो मर चुके हैं मैं कोविड के बाद से आप लोगों को फॉलो कर रहा था लेकिन ये रिएक्शन बेहद निराशाजनक है.
एक और ने लिखा, “हिंदुओं पर हुए क्रूर हमले की निंदा न करने पर आपको शर्म आनी चाहिए!!! फैज़ा भी इस देश के बहुसंख्यकों के प्रति कोई इमोशन न रखने के कारण मूल चुस्लिम बन गई है! शर्म आती है आप जैसे लोगों पर जो कभी भी पैसे से ऊपर उठकर मानवता के लिए नहीं बोल सकते!! देश की कीमत पर भी पैसा कमाओ! वैसे भी तुम पहले ही कह चुके हो कि सैनिकों का किरदार निभाने के लिए और पड़ोसियों को खुश करने के लिए कि, "पापी पेट के लिए करना पड़ता है!" शर्म करो !!!


"
इस बीच बता दें कि पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों के पार्थिव शरीर श्रीनगर लाए गए हैं.
Source: IOCL





















