पहली बार बेटे संग ट्रिप पर गई Dipika Kakar ने शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- 'ये बिल्कुल अलग है...'
Dipika Kakar Dubai Trip: दीपिका कक्कड़ इन दिनों पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान संग दुबई में क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बेटे संग पहली बार ट्रिप का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Dipika Kakar Dubai Trip: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो भले ही टीवी से दूर हों लेकिन वो अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इन दिनों दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान के साथ दुबई ट्रिप पर गई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने दुबई से एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चे के साथ ट्रिप का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
दीपिका ने अपने इस व्लॉग में ये भी बताया है कि कैसे ये ट्रिप सिर्फ एक ट्रिप नहीं बल्कि शोएब और बेटे रुहान का बॉन्डिंग ट्रिप है. शोएब पिछले 3 महीने से झलक दिखला जा 11 की शूटिंग की वजह से अपने बेटे रुहान संग टाइम नहीं बिता पा रहे थे. इसलिए वो एक ट्रिप के बहाने अपने बेटे से बॉन्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
पहली बार बेटे संग ट्रिप पर कैसा महसूस कर रहीं दीपिका
दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बाप-बेटे के बॉन्ड के अलावा ये भी बताया है कि कैसे एक मां हर वक्त ड्यूटी पर रहती है. एक्ट्रेस ने अपनी शॉपिंग दिखाते हुए कहा कि- इस बार मैं अपने लिए सिर्फ इतनी ही शॉपिंग कर पाई हूं. मुझे कहीं और जाने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि मेरा बेटे मुझे बहुत उलझाए रखता है. इस बार की ट्रिप इसलिए भी काफी अलग है. अब तक हम अकेले होते थे तो कभी भी कहीं भी चले जाते थे. लेकिन बेबी के साथ बहुत कुछ बदल जाता है. बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो मैं नहीं कर पाई इस बार. तो इससे ये मालूम पड़ता है कि कैसे चीजे बदल जाती हैं जब आपका बच्चा आपके साथ होता है.
हमेशा ऑन ड्यूटी रहती है एक मां- दीपिका कक्कड़
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मेरी हर वक्त नजर बस रूहान पर रहती है. अभी भी अंदर शोएब और रूहान सो रहे हैं. मैंने कुशन भी रखा है. शोएब भी पास ही हैं. लेकिन मैं हर 10 मिनट में चेक कर रही हूं कि कहीं रूहान हिला तो नहीं. हम जो पढ़ते हैं कि एक मां हमेशा बच्चे के लिए ऑन ड्यूटी रहती है. वो कभी रिलेक्स नहीं होता. चाहे मां बच्चे के साथ तब भी, बच्चे के साथ नहीं है तब भी.
बेटे संग दुबई में शोएब बिता रहे क्वालिटी टाइम
दीपिका ने आगे ये भी बताया कि सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शोएब के लिए भी ये काफी अलग ट्रिप है. उन्होंने कहा कि- शोएब ने झलक करते समय रूहान के साथ काफी कम वक्त बिताया है तो उनके लिए ये जो ट्रिप है ये इन दिनों के बॉन्डिंग का ट्रिप भी है.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav का विवादों से है पुराना नाता, इन कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस चुके हैं Bigg Boss के विनर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























