Dipika Kakar Surgery: 14 घंटे तक चली दीपिका कक्कड़ की कैंसर की सर्जरी, पति शोएब ने कहा ICU में हैं एक्ट्रेस
Dipika Kakar Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी हो गई है. उनकी सर्जरी 14 घंटे तक चली है. शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दीपिका की हेल्थ की जानकारी दी हैं.

Dipika Kakar cancer Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कैंसर की सर्जरी हो गई है. दीपिका की हेल्थ की उनके फैंस को बहुत चिंता थी. जब शोएब ने बताया था कि कब एक्ट्रेस की सर्जरी होने वाली है. उसके बाद से फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. अब शोएब इब्राहिम ने पोस्ट शेयर करके दीपिका की सर्जरी के बारे में बताया है. उन्होंने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया है. साथ ही बताया है कि सर्जरी 14 घंटे तक चली है.
शोएब इब्राहिम ने इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर करके दीपिका की सर्जरी को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा- हाय सभी को, मुझे माफ कीजिएगा मैं कल रात को आप लोगों को अपडेट नहीं दे पाया. ये बहुत लंबीव सर्जरी थी. वो 14 घंटों तक ओटी में थीं. मगर सब ठीक हो गया है. दीपी अभी आईसीयू में हैं क्योंकि उन्हें थोड़ा दर्द है लेकिन वो स्टेबल हैं. आप सभी को प्यार, प्रेयर और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया. ये बहुत मायने रखता है. जब वो आईसीयू से बाहर आ जाएगी तो मैं आप सभी को अपडेट दूंगा. एक बार फिर शुक्रिया. अपनी प्रार्थनाओं में उसे रखना.
मंगलवार को हुई सर्जरी
सोमवार को शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी मंगलवार को दीपिका की सर्जरी होने वाली है. शोएब ने बताया था कि ये सर्जरी लंबी होने वाली है.
बता दें दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल का ट्यूमर हो गया था. ये ट्यूमर सेंकड स्टेज का कैंसर बन गया था. इसकी सर्जरी का डॉक्टर इंतजार कर रहे थे मगर दीपिका को फ्लू हो गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई थी. शोएब ने अपने व्लॉग में सबसे पहले दीपिका के लिवर में ट्यूमर की जानकारी थी. जब दीपिका के कैंसर के बारे में पता चला था तब दीपिका ने भी व्लॉग में आकर अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को बताया था.
ये भी पढ़ें: 'मैं कामवाली बाई का बेटा हूं', इस पॉपुलर एक्टर ने बताई सच्चाई, स्ट्रगल को लेकर खोले राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















