Dipika Kakar की बीमारी के बीच परिवार में आया नन्हा सदस्य, ननद ने कराई बेटे की अकीका सेरेमनी
Dipika Kakkar Sister in Law: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम के बेटे की अकीका सेरिमनी के बीच एक्ट्रेस अपनी बीमारी के चलते आईसीयू में भर्ती रहीं.

Dipika Kakar Sister in Law: फेमस यूट्यूबर और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने 22 मई 2025 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया. लेकिन जहां ये खुशी का पल था, वहीं दूसरी ओर परिवार गहरी चिंता में डूबा हुआ था. वजह थी, उनकी भाभी और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बिगड़ती सेहत.
बेटे के जन्म की खुशी
सबा इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बेटे के जन्म की खबर दी और बताया कि कैसे परिवार ने इस नन्हे मेहमान के आने पर अल्लाह का शुक्र अदा किया. उनके पति खालिद नियाज भी डिलीवरी रूम में साथ थे और बाहर आकर बोले, 'बेटा हुआ है.' पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, लेकिन यह खुशी पूरी तरह खुलकर मनाई नहीं जा सकी
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ की हालत ने बढ़ाया तनाव
सबा ने अपने व्लॉग में बताया कि बच्चे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद दीपिका कक्कड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया, जिसे जानकर पूरा परिवार शॉक्ड रह गया. दीपिका को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
अकीका रस्म के दौरान भी चिंता का माहौल
सबा और खालिद ने अपने बेटे की अकीका रस्म सातवें दिन पूरी की, जो इस्लामिक परंपरा के अनुसार की जाती है. लेकिन इस दौरान घर में खुशी के साथ-साथ चिंता भी साफ महसूस हो रही थी. व्लॉग में शोएब इब्राहिम की मौजूदगी भी दिखी, लेकिन उनके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा था क्योंकि दीपिका की हालत गंभीर बनी हुई थी.
दीपिका ICU से बाहर, सबा ने किया शुक्रिया अदा
सबा ने व्लॉग में भावुक होते हुए कहा, "सातवें दिन अकीका कर लिया था. उसी के बाद भाभी एडमिट हो गई थीं. वो पूरा वीक हमारे लिए बहुत मुश्किल था.' उन्होंने बताया कि अब दीपिका ICU से बाहर हैं' और उन्होंने सभी को उनकी दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा.
दीपिका की सेहत से जुड़ी चिंता अब भी बरकरार
हालांकि दीपिका ICU से बाहर आ चुकी हैं, लेकिन उनका इलाज जारी है और पूरा परिवार अब भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित है. सबा ने बताया कि दीपिका उनके लिए सिर्फ भाभी नहीं, बल्कि मां जैसी हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना हर कोई कर रहा है.
यह समय सबा इब्राहिम और उनके परिवार के लिए बेहद इमोशनल रहा ,एक तरफ बेटे के जन्म की खुशी, दूसरी तरफ दीपिका कक्कड़ की बिगड़ती तबीयत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. फैंस अब नन्हे मेहमान के अच्छे स्वास्थ्य और दीपिका की जल्द रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















