युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पार्टी कर रही हैं धनश्री वर्मा, शॉर्ट ड्रेस में हुईं स्पॉट
Dhanshree Verma Party: कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा अपनी लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. इसी बीच वो पार्टी करने के लिए गईं.

Dhanashree Verma Party Video: कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों का हिस्स बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ है. तलाक के बाद से दोनों ही सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. धनश्री और युजवेंद्र दोनों ने ही अपना तलाक कंफर्म नहीं किया है. तलाक के बाद दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. धनश्री अपनी लाइफ में आगे बढ़कर पार्टी कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो भी शेयर कर रही हैं.
धनश्री मंगलवार को मुंबई में स्पॉट हुईं. जहां पर उन्होंने एक कैफे के बाहर पैपराजी के लिए पोज भी दिए. धनश्री इस दौरान शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने सिल्वर कलर के टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी. अपने लुक को लॉन्ग हेयर से कंप्लीट किया था.
Dhanashree Verma spotted in Bandra. ✨ #DhanashreeVerma #Bandra #Bollywood #FilmyApe pic.twitter.com/RMsGqOZrta
— Filmyape (@Filmyape) March 4, 2025
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
कुछ लोगों को धनश्री का स्टाइल पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नए शिकार की तलाश में है. एक ने लिखा- क्वीन इज बैक. एक यूजर ने लिखा- बच्ची बनती जा रही है. एक ने लिखा- 60 करोड़ की झलक दिख रही है.
रील्स किए शेयर
धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी डांस करते हुए वीडियो शेयर की थी. वो डोन्ट टच मी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. धनश्री का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कमेंट कर रहे हैं.
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में साल 2020 में बंधे थे. उनकी शादी धूमधाम से हुई थी. उनकी शादी 5 साल भी नहीं चल पाई है. साल 2025 में दोनों अलग हो गए हैं. धनश्री ने अभी तक युजवेंद्र चहल के साथ अपने इंस्टाग्राम से फोटोज भी डिलीट नहीं की हैं.
ये भी पढ़ें: एक महीने में 94 किलो से कैसे 77 किलो के हुए थे हनी सिंह? कैसे घटाया था 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बता दिया सीक्रेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















