भारत-पाक टेंशन के बीच मोहाली में फंस गई थीं 'छोटी सरदारनी' फेम मेहर, फिर ऐसे किया खुद को शांत
Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच बहुत लोग परेशान हो गए थे. कई लोग फंस भी गए थे. छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया मोहाली में फंस गई थीं. जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है.

Nimrit Kaur Ahluwalia Stuck In Mohali: भारत और पाकिस्तानी के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था. युद्ध जैसे हालात थे. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल्स से हमले हो रहे थे. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान ने भारत के बॉर्डर से जुड़े कई शहरों में हमला करने की कोशिश की थी. जिसकी वजह से वहां के लोग घर के अंदर ही फंस गए थे. इसी बीच छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया भी मोहाली में फंस गई थीं. निम्रत अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मोहाली गई हुई थीं. उन्हें पंजाब के और कई शहरों में भी प्रमोशन के लिए जाना था.
निम्रत जल्द ही पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार में नजर आने वाली हैं. वो अपनी फिल्म के प्रमोशनमें लगी हुई थीं. उन्हें पंजाब के कई शहरों में भी जामा था. तभी दोनों देशों के बीच टेंशन हो गई. मोहाली में फंसने के बारे में निम्रत ने खुद खुलासा किया है.
मोहाली में फंस गई थीं एक्ट्रेस
निम्रत ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में इस बारे में बताया. उन्होंने कहा- हम पिछले दो दिनों से मोहाली में थे. हमें यहां के बाद बठिंडा भी जाना था. मोहाली में पूरी रात सायरन बजने के कारण चारों ओर घना अंधरा था और टेंशन का माहौल था. हमें अपने होटल में रहने और खिड़की के पर्दों को बंद करने के लिए कहा गया था.
पापा से बात कर हुईं शांत
निम्रत ने आगे कहा- मेरे पिता कारगिल युद्ध में शामिल हुए थे तो मैं घबराई नहीं थी. लेकिन मेने आस-पास एक डर और टेंशन वाला माहौल था. इस माहौल में निम्रत ने अपने पिता से बात की. उन्होंने उन्हें समझाया और चिंता ना करने की सलाह दी. उन्होंने कहा- 'मैंने अपने पिता से बात की. वो काफी शांत थे और मुझे कह रहे थे कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. सब ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'एक्टिंग छोड़ो, इडली बेचो', जब पहली फिल्म हिट होने के बाद भी इस एक्टर से कही गई थी ये बात
Source: IOCL





















