Tejasswi Prakash Struggle: तेजस्वी प्रकाश के लिए मां ने गिरवी रख दिए थे कंगन, बोलीं- पैसा नहीं है क्या करें
Tejasswi Prakash Struggle: तेजस्वी प्रकाश इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. शो के एक एपिसोड में उनकी मां भी नजर आने वाली हैं.

Tejasswi Prakash Struggle: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, फैजल शेख, अर्चना गौतम जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. शो में अब जल्द ही फैमिली एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के फैमिली वाले उन्हें सपोर्ट करेंगे. एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां शो में आएंगी. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश इमोशनल हो जाएंगी.
तेजस्वी ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में भी बात की. तेजस्वी ने कहा- पापा हमेशा से सऊदी अरबिया के जेद्दा में काम करते थे. मम्मी ने हमें अकेले पाला है. तो एक महिला के लिए दो बच्चों को अकेले बड़ा करना खासतौर पर जब एक बच्चा लड़की हो. जब हमारा समय अच्छा नहीं चल रहा था. तो घर-घर जाकर पॉलिसी बेचती थी. फिर तेजस्वी की मां ने कहा- पैसा नहीं है क्या करें. हो जाएगा कुछ न कुछ तो. तेजस्वी हमेशा मेरा सपोर्ट रही हैं. मैंने प्याज बेचा है.
View this post on Instagram
तेजस्वी के लिए मां कंगन रख दिए थे गिरवी
आगे तेजस्वी ने कहा कि मैंने मम्मी से कहा था कि मुझे एक गाड़ी चाहिए. तो मेरी मम्मी ने अपने कंगन गिरवी रखकर मेरे लिए सेकंड हैंड कार लाकर दी. फिर जब मुझे पता चला मैंने मम्मी से पूछा कंगन कहां गए? ये बहुत फिल्मी था. लेकिन उन्होंने मेरे लिए अपने कंगन गिरवी रख दिए. मैंने उन्हें तुंरत वो कंगन लाने के लिए कहा था. इसके अलावा तेजस्वी ने बताया कि उन्हें एक फैशन शो के लिए 5 हजार मिले थे तो वो उन्होंने अपनी मां को दे दिए.
तेजस्वी की लव लाइफ की बात करें तो वो एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. दोनों कई सालों से साथ में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















