Dipika Kakar Shoulder Injury: दर्द में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, जाना पड़ा हॉस्पिटल, बोलीं- मेरी हालत बहुत बुरी थी
Dipika Kakar Shoulder Injury: दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनके कंधे में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से दर्द बढ़ गया है. वो इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं.

Dipika Kakar Shoulder Injury: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने 4 साल बाद टीवी पर वापसी की है. दीपिका कक्कड़ को शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है. इस शो में वो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. उन्हें पहले ही हफ्ते में इम्यूनिटी पिन मिल गई है. लेकिन ज्यादा प्रेशर की वजह से दीपिका दर्द में हैं.
दीपिका के कंधे में हुआ दर्द
दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया कि हेक्टिक वर्क शेड्यूल और काम को मैनेज करते हुए बच्चे को भी संभालना था. उनके ऊपर काफी प्रेशर आ गया. दीपिका ने बताया कि उन्हें कभी कंधे पर इंजरी हुई थी जो अब प्रेशर की वजह से दर्द कर रही है. इसी कारण से उन्हें हॉस्पिटल भी जाना पड़ा क्योंकि उनका दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया था.
दीपिका ने कहा, 'मेरी हालत बहुत बुरी थी. मेरे कंधे पर मसल इंजरी हुई थी. और अब हेक्टिक शेड्यूल की वजह से ये दर्द बढ़ गया. मुझे अब दवाईयां दी गई है दर्द की.' दीपिका ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वो अपने कंधे को ज्यादा मूव न करें. दीपिका ने बताया कि इसे ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है. दर्द में होने के बावजूद दीपिका लगातार काम कर रही हैं और शो में शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं.
बता दें कि दीपिका ने हाल ही में ट्रोल्स को जवाब दिया है. दरअसल, ऐसी अफवाहें थीं कि दीपिका की शोएब से शादी से पहले एक बेटी थी. दीपिका उस बेटी का ख्याल नहीं रखती हैं. लेकिन अब दीपिका और शोएब ने कहा कि ये सब अफवाह हैं और पूरी तरह झूठ हैं. दीपिका के सिर्फ एक बच्चा है और वो शोएब से है. उसका नाम है रुहान.
ये भी पढ़ें- Badass Ravi Kumar BO Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर घटी 'बैडएस रवि कुमार’ की कमाई, तीन दिन में इतना किया कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















