BB OTT 2: कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav? शो के बीच में एंट्री लेकर इस कंटेस्टेंट ने बदल डाला था पूरा गेम
Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर कल घोषित कर दिया गया था. इस सीजन की ट्रॉफी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने अपने नाम की है. चलिए जानते हैं वो कौन हैं?

BB OTT 2 Winner Elvish Yadav: एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार है कि जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर बना है. वैसे बिग बॉस के घर में एल्विश की जर्नी काफी शानदार रही है.चलिए जानते हैं कौन हैं ये?
कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव
25 साल के एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन चुके हैं. वे एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और उनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव ने यूट्यूब से अपनी जर्नी शुरू की थी और देखते ही देखते वे सोशल मीडिया के स्टार बन गए.
View this post on Instagram
एल्विश यादव के तीन यूट्यूब चैनल्स हैं
यूट्यूब पर एल्विश के 3 अलग-अलग चैनल्स है जिन पर फॉलोअर्स की संख्या मिलियन्स में है. एल्विश अपने ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ पर डेली के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं जबिक वे अपने ‘एल्विश यादव’ नाम के यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट फिल्म अपलोड करते हैं. एल्विश ने तमाम सेलिब्रेटीज को अपनी वीडियो में रोस्ट किया है.
View this post on Instagram
एल्विश यादव कितनी कमाई करते हैं?
बता दें कि एल्विश के इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.वहीं कमाई की बात करें तो यूट्यूबक हर महीन अपन 8 से 10 लाख रुपये कमात हैं. इसके अलावा भी एल्विश कई दूसरे विजनसे करते हैं और अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं. एल्विश का एक एनजीओ और क्लोदिंग ब्रांड भी है. लाखों कमाने वाले एल्विश लग्जरी लाइफ के शौकिन हैं और उनके पास कईं महंगी गाड़ियां भी हैं.
View this post on Instagram
वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट सलमान खान ने बीते दिन ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव को सीजन का विनर डिक्लेयर किया. वहीं बिग बॉस का विजेता बनते ही एल्विश खुसी के मारे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.वे इस शो को जीतने के बाद 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और बिग बॉस ट्रॉफी अपने घर ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: TMKOC के सेट से दिवंगत भाई की तस्वीरें शेयर कर जेनिफर मिस्त्री हुईं इमोशनल, लिखा-'लाइफ को प्लान नहीं कर सकते'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























