Bigg Boss के नए सीजन की पहली झलक आ गई है सामने, होस्ट का भी हो गया खुलासा
Bigg Boss 5: 'बिग बॉस 5' का प्रीमियर अगले महीने के अंत तक होने की उम्मीद है. पिछले सीजन से अलग, इस बार शो में आम लोगों का बतौर प्रतियोगी स्वागत होगा.

Bigg Boss Malayalam 5: टीवी जगत का सबसे मशहूर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' 16 हाल ही में खत्म हुआ है और अभी से ही फैंस शो के अगले सीजन को लेकर उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच एक और 'बिग बॉस' का टीजर सामने आ गया है. जी हा, 'बिग बॉस मलयालम 5' का बहुप्रतीक्षित पहला टीजर आउट हो गया है. सुपरस्टार होस्ट मोहनलाल की विशेषता वाले रोमांचक टीजर में, टीम ने शो की टैगलाइन का भी खुलासा किया है.
टीजर आया सामने
हाल ही में 'बिग बॉस मलयालम' के पांचवे सीजन के लिए टीजर सामने आया है और जिसमें शो के होस्ट मोहनलाल इश शो के बारे में बताते दिख रहे है. एक मिनट लंबे इस टीजर की शुरुआत होस्ट अपनी शूटिंग में व्यस्त होने के साथ करते हैं. ब्रेक के समय, कुछ लड़कियों का ग्रुप उनसे मिलने की कोशिश करता है और वह उनको अपने पास आने देते हैं. एक्टर के साथ एक तस्वीर क्लिक करते समय, लड़कियां कहती हैं कि वे 'बिग बॉस' की बड़ी फैन हैं, ये सुनकर मोहनलाल थोड़ा हैरान हो जाते हैं. इसके अलावा, वो लड़किया पूछती हैं कि क्या इस सीजन में फिटनेस फ्रीक और राइडर लड़कियां होंगी, क्या शो में 'कालिप्पन डॉक्टर' होगा. उसी का जवाब देते हुए, मोहनलाल ने कहा कि इस सीजन में 'आम लोग' होंगे और वे मंच पर आग लगा देंगे.
#BBMS5 ബിഗ് ബോസ് സീസൺ 5, തീ പാറും... Wait and See
— asianet (@asianet) February 24, 2023
Bigg Boss Season 5 || Coming Soon || Asianet#BiggBoss #BiggBossMalayalam #Asianet #BiggBossSeason5 #BBMS5 #BB5 pic.twitter.com/3DVaOkFQKx
अगले महीने हो सकता है प्रीमियर
साल का बहुप्रतीक्षित शो, 'बिग बॉस मलयालम 5' का प्रीमियर मार्च के अंत में होने की उम्मीद है. पिछले सीजन से उलट, शो में इस बार प्रतियोगियों के रूप में आम लोगों का स्वागत होगा. हाल ही में, टीम ने ऑडिशन का हिस्सा बनने के तरीकों पर एक टीजर ब्रीफिंग जारी की है. इससे पहले टीम ने सीजन का लोगो जारी किया था और शानदार डिजाइन को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. टीवी एक्टर जिशिन मोहन से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साईं कृष्णा उर्फ सीक्रेट एजेंट तक, संभावित प्रतियोगियों की कई लिस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर घूम रही हैं.
यह भी पढ़ें- बीमार तोषू को छोड़ इस हैंडसम हंक के साथ इश्क फरमाएगी किंजल, ‘अनुपमा’ में होगी टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार की एंट्री!
Source: IOCL























