'बिग बॉस 12' के लिए मेकर्स ने बदला लोगो, ऑफिशियल हैंडल से शेयर की तस्वीर
बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल से नए लोगो की तस्वीर को शेयर किया गया है.

टीवी का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ जल्द ही वापस आ रहा है. पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 12 के होस्ट होंगे. हालांकि सीजन 12 में नए थीम के साथ कई अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं. 'बिग बॉस 12' में ऐसा पहली बार होगा जब इसमें हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के रूप में नज़र आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 12, 16 सितंबर से ऑनएयर होगा. सीजन 12 को लेकर मेकर्स ने अहम फैसला लेते हुए नया लोगो भी जारी कर दिया है और यह पहले के लोगो से काफी अलग है.
बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल पर नए लोगो की तस्वीर को शेयर किया गया है. फेसबुक पर बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल की प्रोफाइल पिक को बदला गया है. नए लोगो को ब्लू और ओरेंज कलर से बनाया गया है. इन कलर से हिंट मिलता है कि बिग बॉस के मेकर्स आग और पानी की तरफ इशारा करने चाहते हैं.
वहीं बात अगर बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स की करें तो उसमें कई सेलिब्रिटी के नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि अभी तक एक भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है. वैसे फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी तो यही है कि बिग बॉस सीजन 12 एक महीना पहले यानी कि सितंबर में ही ऑनएयर होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















