बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर पछताई टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, दिए ऐसे-ऐसे सीन्स हो गईं बदनाम
टीवी इंडस्ट्री की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया. एक्ट्रेस अब बी-ग्रेड फिल्मों में काम करके बहुत पछता रही हैं. क्योंकि इन फिल्मों की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया.

दीपशिखा नागपाल छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है. एक इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा ने बी ग्रेड फिल्मों में काम करने को लेकर बात की.इस इंटरव्यू में दीपशिखा ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था.दीपशिखा ने इंटरव्यू में कहा था कि मेरे करियर में कोई भी किरदार ऐसा नहीं है, जिसे लेकर मुझे पछतावा हो.
लेकिन,एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी है, जो मुझे बहुत ही ज्यादा चुभती हैं. दीपशिखा ने बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था.उन फिल्मों में ऐसे रोल थे, जिनकी वजह से कभी भी अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हुए. उस दौर में अगर आप कम बजट की फिल्मों में काम करते थे तो आपको बी-ग्रेड एक्ट्रेस मान लिया जाता था.
मिला था बी-ग्रेड एक्ट्रेस का टैग
एक्ट्रेस ने कहा कि बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद मुझे काम मिलने में काफी परेशानी होने लगी थी. बार-बार मुझे ये महसूस करवाया जाता था कि मैं बी-ग्रेड फिल्मों की एक्ट्रेस हूं. मैं उस दौरान ये नहीं जानती थी कि ऐसी फिल्में मेरे करियर को बर्बाद कर देंगी.
View this post on Instagram
परेशान होकर टीवी की तरफ किया रुख
मेकर्स मुझे अपनी फिल्मों से इसलिए निकाल देते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि मेरे बी-ग्रेड फिल्मों का असर उनके प्रोजेक्ट पर भी पड़ जाएगा.मुझे लोग बी-ग्रेड एक्ट्रेस के नाम से बुलाते थे. वो दिन तो मैं कभी नहीं भूल सकती हूं.एक्ट्रेस ने कहा कि इन लोगों से परेशान होकर मैंने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया.
शाहरुख-सलमान संग कर चुकी हैं काम
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री में खूब काम मिला. दीपशिखा को बिग बॉस, शक्तिमान, सीआईडी में भी देखा जा चुका है. टीवी शोज के अलावा दीपशिखा पार्टनर, दिल्लगी और बादशाह जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- TV की बहू संग फिजिकल होना चाहता था 80 साल का प्रोड्यूसर, बोला- 'मैं अपनी सगी बेटी के साथ भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















