बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल नहीं हैं सबसे अमीर, गौरव खन्ना-अश्नूर कौर भी नेटवर्थ के मामले पिछड़े, जानें कौन है पैसेवाला
Bigg Boss 19 Richest Contestant: बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना से लेकर अश्नूर कौर तक शो में नजर आ रहे हैं. शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन है सबसे अमीर.

बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. इस बार भी शो में टीवी एक्टर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. साथ ही फिल्मों में काम कर चुके सेलेब भी शो में दिख रहे हैं. कंटेस्टेंट लिस्ट में गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, तान्या मित्तल जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं, इनमें से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
अश्नूर कौर
एक्ट्रेस अश्नूर कौर को ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला था. उनकी नेटवर्थ 7 करोड़ के आसपास है. अश्नूर टीवी की पॉपुरल स्टार हैं. वो बचपन से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.
View this post on Instagram
अमाल मलिक
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूजिशियन अमाल मलिक की नेटवर्थ 3.7 करोड़ है. अमाल मलिक सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से भी खबरों में रहते हैं.
अवेज दरबार
अवेज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उनकी नेटवर्थ 12 करोड़ के आसपास है. अवेज दरबार एक्ट्रेस गौहर खान के देवर हैं. गौहर और अवेज की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. गौहर बिग बॉस 7 की विनर भी रह चुकी हैं.
View this post on Instagram
गौरव खन्ना
अनुपमा जैसे शोज करके फेमस हुए एक्टर गौरव खन्ना की नेटवर्थ 8 करोड़ बताई जा रही है. गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीत चुके हैं. गौरव को अनुपमा से नेम-फेम मिला. इस शो में वो अनुज के रोल में थे.
View this post on Instagram
मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी यूट्यूबर हैं. उनकी नेटवर्थ 7 करोड़ के आसपास है. मृदुल के वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं.
नगमा मिराजकर
नगमा भी सोशल मीडिया इंप्लुएंसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के आसपास है.
तान्या मित्तल
तान्या मित्तल TEDx स्पीकर, बिजनेसवुमेन हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ के आसपास है.
View this post on Instagram
बसीर अली
एक्टर बसीर अली की नेटवर्थ 2.5 मिलियन डॉलर है.
नेहल चुडासमा
नेहल मॉडल हैं और वो मिस डीवा गुजरात 2018 रह चुकी हैं. नेहल की नेटवर्थ 1 करोड़ के आसपास है.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त क्या करती हैं? कहां रहती हैं? कितना कमाती हैं, जानें सब कुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















