Vivian Dsena Personal Life: विवियन डीसेना को बांधकर रखती हैं उनकी दूसरी पत्नी नूरन, ऑनस्क्रीन मां ने खोले सारे राज
Vivian Dsena Personal Life: विवियन इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे हैं. शो में कई बार वो अपनी पत्नी और बेटी का जिक्र कर चुके हैं.

Vivian Dsena Personal Life: एक्टर विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं. विवियन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दूसरी शादी नूरन अली के साथ की है. दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. उन्हें एक बेटी भी है. उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था.
बिग बॉस के बाहर विवियन की पत्नी नूरन उन्हें सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. अब विवियन की ऑनस्क्रीन मां शालिनी कपूर ने उनके रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि विवयन की पत्नी कैसी हैं.
कैसी है विवियन की पत्नी?
नूरन संग मुलाकात पर एक्ट्रेस ने कहा- मेरी मुलाकात हुई है. वो बहुत प्यारी है. वो अच्छी महिला है. वो खाना बहुत अच्छा बनाती हैं.
उन्होंने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा- ये ऐसी हैं जो विवियन से ज्यादा इंटेलीजेंट हैं. उन्होंने बहुत अच्छे अच्छे मीठे लाकर खिलाए हैं. वो बहुत घरेलू महिला हैं. विवियन को बांधकर रखती हैं. वो विवियन को ग्रांउडेड रखती हैं. विवियन में भी बहुत अच्छी चीजें हैं, दोनों के बीच चीजें अच्छी हैं वरना वो दोनों शादी क्यों करते.
View this post on Instagram
आगे शालिनी कपूर ने कहा- जाहिर सी बात है कि दोनों एक-दूसरे को संभालते हैं. एक-दूसरे की खानापूर्ति करते हैं. वो भी विवियन को समझाती हैं.
बता दें कि विवियन की पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के साथ हुई थी. उन्होंने 2013 में शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों ने 2021 में तलाक ले लिया.
वर्कफ्रंट पर विवियन को सिर्फ तुम, मधुबाला, शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, कसम से, प्यार की एक कहानी जैसे शोज कर चुके हैं. शालिनी और विवियन ने शो सिर्फ तुम में साथ काम किया था. विवियन की एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. बिग बॉस 18 के घर में भी उन्हें पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'जब आप आउटसाइडर होते हैं तो मौका मिलना मुश्किल होता है', बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बोलीं कृति सेनन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















