Bigg Boss 18 Finale: ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी उठाएगा ‘बिग बॉस 18’ का विनर, यहां जानें पूरी डिटेल्स
Bigg Boss 18 Grand Finale Time:'बिग बॉस 18' को आज अपना विनर मिलने वाला है. ऐसे में हर कोई अब शो के ग्रैंड फिनाले के टेलीकास्ट होने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहा है. यहां जानें आप भी इसकी पूरी डिटेल्स

Bigg Boss 18 Finale: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आज ग्रैंड फिनाले है. शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. इस लिस्ट में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा का नाम है. वहीं सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखते हुए ये माना जा रहा कि शो का विनर रजत, विवियन और करण वीर मेहरा में से एक होने वाला है. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए भी बेकरार है कि आखिर शो के विनर को ट्रॉफी के साथ क्या-क्या मिलने वाला है.
कब और कहां देखें ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले?
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज यानि 19 जनवरी को रात 9:30 बजे कलर्स और जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम होने वाला है. जो तीन घंटे तक चलेगा. इसमें शो का विनर मिलने के साथ-साथ कई सेलेब्स भी अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं. शो में कंटेस्टेंट भी अपने पार्टनर के साथ जबरदस्त डांस करते दिखेंगे.
‘बिग बॉस’ विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
‘बिग बॉस 18’ के विनर को आज की रात एक चमचमाती ट्राफी के साथ 50 लाख रुपए की भारी भरकम राशि भी मिलने वाली है. वहीं फिनाले से पहले शो की ट्राफी की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल गई है. जो बेहद शानदार है. बता दें कि आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए जियो सिनेमा एप से फोट कर सकते थे. जो 12 बजे तक खुली थी.
‘बिग बॉस 18’ में आएगी ‘सिकंदर’ की कास्ट?
दरअसल ‘बिग बॉस 18’ को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. जो बहुत जल्द फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार शो के ग्रैंड फिनाले में ‘सिकंदर’ के स्टारकास्ट और क्रू भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में ये एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार हो सकता है. बता दें कि ‘सिकंदर’ इसी साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
Taimur-Jeh Pics: हमले के चार दिन बाद पिता सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर और जेह, देखिए तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























