6 साल की उम्र में शुरू किया करियर, एक्टिंग से ज्यादा लव लाइफ की वजह से फेमस हुई 20 साल की ये एक्ट्रेस!
Isha Malviya Love Life: ईशा मालवीय इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में नजर आ रही हैं. ईशा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहीं. शो में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड और करंट बॉयफ्रेंड दोनों नजर आ रहे हैं.

Isha Malviya Love Life: एक्ट्रेस ईशा मालवीय को शो उडारियां में लीड रोल प्ले करते हुए देखा गया था. इस शो से उन्हें नेम-फेम मिला. ईशा ने 6 साल की उम्र से काम शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरुआत डांसर के तौर पर की थी.
ईशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था, 'मैंने 6 साल की उम्र में डांसर के तौर पर करियर शुरू किया था. जब मैं बच्ची थी तो मैंने लगभग हर शो के लिए ऑडिशन दिए. लेकिन कुछ नहीं हुआ. मुझे महसूस हुआ कि यहां अब कोई स्कोप नहीं है. इसीलिए मैंने डांसिंग छोड़ दी और मैंने फिर मॉडलिंग शुरू की. मैंने मिस टीन वर्ल्डवाइड का टाइटल भी जीता. इसके बाद मैंने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर काम शुरू किया.'
हालांकि, जब से बिग बॉस 17 के घर में नजर आईं हैं वो काफी लाइमलाइट में आ गई हैं. शो में ईशा अपनी लवलाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. ईशा को एक्टिंग से ज्यादा लव लाइफ की वजह से लाइमलाइट मिल गई है.
ईशा मालवीय की लव लाइफ
दरअसल, ईशा ने शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. शो में एंट्री के साथ उनमें काफी लड़ाई-झगड़े हुए और दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. फिर धीरे-धीरे दोनों गिले-शिकवे भुलाने लगे. इसी बीच शो में ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ ने एंट्री ले ली. समर्थ की एंट्री से अभिषेक पूरी तरह टूट गए थे. वहीं पहले तो ईशा ने समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था. लेकिन फिर बाद में स्वीकार कर लिया था.
इसके अलावा ईशा का नाम एक्टर लोकेश बट्टा के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, लोकेश ने रिलेशनशिप से इंकार कर दिया था. लोकेश ने कहा था कि वो मेरी सिर्फ दोस्त है.
ये भी पढ़ें- उटपटांग आउटफिट छोड़ शरारा में स्पॉट हुईं Urfi Javed, तो यूजर्स बोले- 'ये पूरे कपड़ों में सुंदर लग रही है'
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















