समर्थ जुरेल से ब्रेकअप के बाद बिग बॉस फेम Isha Malviya करने जा रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने दिया हिंट
Isha Malviya Marriage: ईशा ने कहा कि, 'ऐसी कई दुल्हन हैं जो अपनी शादी में लाल लहंगा पहनने का ऑप्शन नहीं चुन रही हैं, लेकिन जब मेरी शादी होगी तो मैं केवल ट्रेडिशनल लाल लहंगा ही पहनूंगी.'

Bigg Boss 17 Contestant Isha Malviya: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में ईशा ईशा मलावीय की पर्सनल लाइफ काफी लाइमलाइट में रही. एक्ट्रेस ने इस शो पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी. बिग बॉस के घर में अभिषेक और ईशा के बीच में काफी झगड़े देखने को मिले थे. ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वायलेंस के आरोप भी लगाए थे. हालांकि, अभिषेक ने इनसे इंकार किया था. ईशा मलावीय और अभिषेक कुमार एक्स कपल हैं. दोनों ने शो उडारियां में साथ काम किया.
ब्रेकअप के बाद ईशा मालवीय रचाएंगी शादी?
इसके बाद 'बिग बॉस 17' में ही ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी एंट्री ली थी. जिसके बाद शो में ही काफी ड्रामा देखने को मिला था. हालांकि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद समर्थ से भी ब्रेकअप कर लिया. अब ईशा को लेकर अफवाह है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने का मन बना रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि जब भी वह शादी करने का प्लान बनाएंगी तो वह रेड कलर का लहंगा पहनना चाहेगी.
View this post on Instagram
भले ही ईशा ने ये नहीं बताया कि क्या वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का सोच रही हैं, लेकिन उनके बयान ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस शादी के लिए तैयार है. ईशा ने कहा कि, 'हाल ही में ऐसी कई दुल्हनें हैं जो अपनी शादी के लिए लाल लहंगा पहनने का ऑप्शन नहीं चुन रही हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि जब भी मेरी शादी होगी, मैं केवल ट्रेडिशनल लाल लहंगा ही पहनूंगी. ये एक स्पेशल दिन के लिए बहुत ब्राइट कलर पहनना पसंद हैं.'
ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर लगाया था आरोप
दिलचस्प बात ये है कि ईशा का हिंट समर्थ जुरेल से ब्रेकअप के कुछ हफ्ते बाद आया है. दोनों की मुलाकात टीवी शो 'उडारियां' के सेट पर हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. समर्थ ने ब्रेकअप के बाद ईशा को लेकर कहा था कि, 'वो वास्तव में बहुत बड़ी मौकापरस्त है. उसका ऐसा था कि, कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई भी फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी.
View this post on Instagram
समर्थ ने ईशा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'उसने लाइव में बोला था कि कुछ कहने के लिए कुछ होना चाहिए, ऐसे 10 लोगों को मैं पा सकती हूं. क्या है ये? मतलब, समझ ही नहीं आ रहा मुझे कि आप क्यों बोल रहे हैं? आप बोलना है बोलो. मेरे पे मत बोलो, मेरे नाम से आप झूठी स्टेटमेंट मत दो कि हमने आपसी सहमति से फैसला किया कि जम नहीं रही हमारी और उसके लिए भी बेहतर है. अरे मेरे लिए इससे बेहतर क्या है मुझे पता है. मैं चुप ही था लेकिन मेरे नाम पर झूठी स्टेटमेंट दोगे तो मैं बोलूंगा.'
यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan को पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से कितनी मिली थी फीस? 'चंदू चैंपियन' एक्टर ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























