Bigg Boss 17: अरुण महाशेट्टी की पत्नी का हुआ था मिसकैरिज, शो में आते ही मलक महाशेट्टी ने किया खुलासा, यूट्यूबर के साथ उड़े घरवालों के भी होश
BB 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते फैमिली वीक शुरू हो गया है. शो में अरुण महाशेट्टी के पत्नी आई हैं और उन्होंने आते ही एक बुरी खबर सुनाई है, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए हैं.

Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में हर सीजन की तरह इस बार भी शो में बचे कंटेस्टेंट्स को उनकी फैमिली से मिलवाया जा रहा है. शो में अब तक विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां आ चुकी हैं. वहीं, अब अरुण महाशेट्टी की पत्नी यानी मलक भी आ गई हैं. शो में जहां परिवार वाले कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ा रहे हैं और उनको गुड न्यूज दे रहे हैं. वहीं, अरुण की पत्नी ने आते ही ऐसी खबर सुना दी है कि अरुण को तगड़ा झटका लगा है.
अरुण की पत्नी ने सुनाई बुरी खबर
फिलहाल इसका प्रोमो तो सामने नहीं आया है लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अरुण की पत्नी ने खुलासा किया है कि इस दिवाली उनका मिसकैरिज हो गया था. अरुण तो उस समय शो में ही थे. वहीं, अब शो में आने बाद उनकी पत्नी उन्हें ये बेड न्यूज सुनाई है. ये सुनते ही अरुण का दिल टूट गया है और वो काफी इमोशनल भी हो गए. इतना ही नहीं बाकी घरवालों के भी ये खबर सुन होश उड़ गए हैं.
शो में आई अरुण के बेटी
वहीं, शो ने एक लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में अरुण और मलक की बेटी बिग बॉस हाउस में आती नजर आई हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी घरवाले फ्रीज होते हैं और फिर उनकी बेटी अंदर एंटर होती है, उसे देख मलक भाग कर उसके पास जाती नजर आ रही हैं. वहीं, अंदर आने के बाद अरुण भी अपने बेटी को पकड़कर खूब प्यार करते दिख रहे हैं और इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. अरुण की नन्ही परी के घर में आने से सभी कंटेस्टे्ंट्स भी उसके साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि, शो में इस हफ्ते फैमिली वीक चलने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स के घर से कोई न कोई उन्हें सपोर्ट करने शो में आएगा. शो में मुनव्वर फारुकी की बहन भी आने वाली है, जिसे खुद मुनव्वर के साथ ही अभिषेक कुमार भी काफी इमोशनल होते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता को बुरा-भला कहने पर विक्की की मां पर भड़कीं रश्मि देसाई, बोलीं- 'आप बाहर बिग बॉस न खेलें'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















