Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर को मिले शाहरुख-सलमान की बड़ी फिल्मों के ऑफर? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Bigg Boss Season 16: बिग बॉस सीजन 16 खत्म हो चुका है इस बीच शो की टॉप 3 कंटेस्टेंट में शामिल रहीं प्रियंका चाहर चौधरी को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिल रही है. फिनाले तक प्रियंका के ही जीतने की उम्मीद थी.

Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) की सबसे पॉपुलर और बिंदास कंटेस्टेंट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी घर-घर में फेमस नाम बन गई हैं. उड़ारियां एक्ट्रेस ने भले शो न जीता हो लेकिन दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ब्यूटी ब्रांड द्वारा स्पॉंसर फेस ऑफ द वीक कॉन्टेस्ट में 25 लाख रुपये जीतने से लेकर बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट बनने तक प्रियंका ने कई सुर्खियां बटोरी हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर प्रियंका के हाथ शाहरुख खान और सलमान खान के बैनर की दो बड़ी फिल्में लगने की खबरें वायरल हो रही थीं. इस सब पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बिग बॉस के दौरान ही प्रियंका चाहर को लेकर खबरें आने लगी थीं कि, वो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी (Dunki)' और सलमान खान के होम प्रोडक्शन की किसी फिल्म में नजर आएंगी. हालांकि,फिल्म के ऑफर्स को लेकर आ रही खबरों पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है.
क्या शाहरुख-सलमान की हीरोइन बनेंगी प्रियंका ?
ई-टाइम्स के एक इंटरव्यू में जब प्रियंका से यह पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान की डंकी का हिस्सा हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया,"मुझे शाहरुख खान सर की फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी बाहर आई हूं और मुझे बोलने का मौका नहीं मिला है. सलमान सर ने मुझे शो के बाद उनसे मिलने के लिए कहा था वो मैं जानती हूं लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है. मेरे लिए शाहरुख और सलमान सर दोनों भगवान की तरह हैं मुझे ऑफर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है."
टीवी पर काम करेंगी या नहीं ?
साथ ही प्रियंका ने टीवी सीरीयल में काम करने पर भी बता है.एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे टीवी शोज के ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी बाहर आई हूं. लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि ऐसा नहीं है कि अगर मुझे फिल्मों में ऑफर मिले तो मैं टेलीविजन में काम करना छोड़ दूंगी." मैं किसी भी माध्यम में काम करती रहूंगी. मैंने अपने दिमाग में कोई कैटेगरी नहीं बनाई है. मुझे जो भी काम पसंद आएगा, मैं वह करूंगी. चाहे वह शो हो, फिल्म हो या वेब सीरीज हो."
इतना ही नहीं प्रियंका को शो के दौरान बिग बॉस हाउस की दीपिका पादुकोण का टैग मिला था इस पर एक्ट्रेस ने खुशी जताते हुए कहा, "मेरे लिए दीपिका पादुकोण कहलाना बहुत बड़ी बात है. वो बहुत खूबसूरत हैं और जबरदस्त हैं, लेकिन सच में उन सभी को धन्यवाद जो मुझे पसंद करते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















