Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अपने रिश्ते पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Bigg Boss 16 Ankit Gupta Priyanka Chahar Relation: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी साथ में बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं. दोनों साथ में 'उड़ारियां' शो में काम कर चुके हैं.

Bigg Boss 16: उड़ारियां (Udaariyan) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं. दोनों की केमिस्ट्री को सीरियल में बहुत पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका और अंकित एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर दोनों हमेशा एक-दूसरे का अच्छे दोस्त बताते हैं. शो के होल्ट सलमान खान ने भी दोनों को दोस्त मानने से इनकार कर दिया था. सलमान ने प्रीमियर डे पर कहा था- 'लड़का लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं.' फैंस के साथ बिग बॉस के घरवाले भी दोनों के रिश्ते के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने अंकित से इस बारे में सवाल भी पूछे. अंकित ने प्रियंका के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है.
बिग बॉस के घरवाले अंकित की प्रियंका के साथ इक्वेशन पर पूछते हैं. जिसके जवाब में अंकित कहते हैं कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा- प्रियंका इसका भविष्य चाहती हैं और मैं उसी पेज पर नहीं हूं.
Nimrit ke inn personal sawaalon ka kya asar padega #PriyAnkit ki dosti par?
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 3, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan#AnkitGupta #PriyankaChaharChoudhary #NimritKaurAhluwalia pic.twitter.com/X8eGha1mug
गौतम विज ने की टांग खिंचाई
निमृत कौर अहलूवालिया और गौतम विज प्रियंका के साथ अंकित की इक्वेशन को लेकर उनकी टांग खिंचाई करते हैं. जिसके बाद अंकित कहते हैं- 'हम ठीक हैं जब तक सब चिल है लेकिन गलती से हम दोनों के बीच अगर लड़ाई हो गई तो आपको समझ आएगा.'
रिलेशनशिप को लेकर हैं क्लियर
निमृत अंकित से पूछती हैं कि तुम दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है? इसके जवाब में अंकित कहते हैं 'हम दोनों बहुत क्लियर हैं. उसे फ्यूचर चाहिए और मैं बहुत क्लियर हूं मुझे ये सब कुछ नहीं चाहिए.' गौतम कहते हैं- 'प्रियंका के मन में तुम्हारे लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है.' इसके जवाब में अंकित कहते हैं- 'हम दोनों एक-दूसरे के साथ इतने अच्छे हैं कि हम इन सबके बारे में कुछ सोचते ही नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें: Metoo में फंसे साजिद खान को बिग बॉस में देख भड़क उठीं Sona Mohapatra, टीवी चैनल्स पर फूटा गुस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























