Bigg Boss 13: रश्मि देसाई का झूठ आया सबके सामने, ट्विटर पर सिद्धार्थ को कर रही हैं फॉलो
बिग बॉस के इस सीजन में पूरा शो सिद्धार्थ शुक्ला के आस-पास ही घूमता दिख रहा है. सिद्धार्थ के दोस्ती और दुश्मनी के हर एंगल पर बिग बॉस का शो दिखाया जा रहा है. शो में दिखाया जा रहा सिद्धार्थ का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' में अभी पूरी तरह से सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के चर्चे हर तरफ छाए हुए हैं. जहां बीते हफ्तों में दर्शकों ने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई को देखा. वहीं अब दर्शकों के सामने रश्मि देसाई का सच सामने आता दिख रहा है. रश्मि का कहना था कि उन्होंने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर हर जगह से ब्लॉक किया हुआ है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर रश्मि का सच सामने आ रहा है जिससे पता चलता है कि रश्मि सिद्धार्थ को ट्विटर पर अभी भी फॉलो कर रही हैं.
एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने एक पत्रिका से बातचीत के दौरान कूछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. वैष्णवी का कहना है कि रश्मि देसाई सिद्धार्थ को पसंद करती हैं और अभी भी सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती हैं. वैष्णवी ने बताया, "मुझे नहीं लगता कि वे सेट पर इस चीज को लेकर खुले विचार रखते थे. उनके पास परदे पर कमाल की केमिस्ट्री थी. और ऑफ-स्क्रीन वे एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते थे. मुझे लगता है कि रश्मि वास्तव में सिद्धार्थ को पसंद करती थीं. हमें लगता था कि उनकी जोड़ी अच्छी जोड़ी होगी."
'बिग बॉस 13' के दौरान अपने अतीत को याद करते हुए रश्मि ने साफ किया था कि उन्होंने पहले ही सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर हर तरह से ब्लॉक कर दिया है. रश्मि ने बताया कि 'दिल से दिल तक' शो के दौरान सिद्धार्थ ने निर्माताओं के साथ मिलकर उन्हें दो बार शो से बाहर करवाया था. रश्मि का कहना है जिस दौरान सिद्धार्थ ने उनसे काफी गलत तरीके से बात जिसके कारण उन्होंने सिद्धार्थ को बलॉक करना पड़ा था. हालांकी इन सबके बाद सिद्धार्थ ने उनसे माफी भी मांग ली थी.Rashmi said ki usne @sidharth_shukla ko har jagah se block kr rakha hai. But i think ise block krna nai follow krna kehte hai see proof.@TeamSidharthFC @OfficialSidFC @RealVinduSingh pic.twitter.com/EGAe13LRki
— Sidharth Shukla Fan Club ❤️ (@bbfanclub031) December 23, 2019
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















