Bigg Boss 11: पापा से मिलकर फूट फूटकर रोने लगे लव त्यागी
बता दें कि आज बिग बॉस के घर में हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी खान, आकाश ददलानी की मां और हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी की भी एंट्री होने वाली है.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. टास्क के दौरान बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को घर में बुलाने का फैसला किया है. कल के एपिसोड में शिल्पा की मां, पुनीश के पिता, प्रियांक के गर्लफ्रेंड और अर्शी खान के पापा बिग बॉस के घर में आए थे.
कलर्स चैनल की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि लव त्यागी से मिलने के लिए उनके पापा आने वाले हैं. लव त्यागी बिग बॉस के घर में अपने पापा को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं.
लव त्यागी के पापा कहते हैं, ''तुमने हमारा सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. अच्छे से खेलो, तुम अच्छा खेल रहे हो. तुम्हें डरना नहीं है, वैसे बहुत कमजोर हो गए हो.'' इसके बाद बाकी घरवालों को लव के पापा से मिलने का मौका मिलता है.
Luv Tyagi was all teary-eyed on meeting his father on the show! Tune in to watch their emotional encounter at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/VEqMXk5abJ
— COLORS (@ColorsTV) December 8, 2017
शिल्पा शिंदे से मिलने के बाद लव के पापा उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं, ''आप बहुत अच्छी हैं. हम सभी लोग आपके बड़े फैन हैं.'' इसके बाद लव त्यागी के पापा अर्शी खान से मिलते हैं, ''आप बहुत अच्छे से बोलती हैं. झगड़ा भी अच्छे से करती हैं. आपको सुनकर मन खुश हो जाता है.''
बता दें कि आज बिग बॉस के घर में हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी खान, आकाश ददलानी की मां और हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी की भी एंट्री होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















