'बिग बॉस 11' की इस हसीना के घर हुई चोरी, कीमती सामान और कैश ले गए चोर
बिग बॉस 11 से चर्चा में आने वाली बंदगी कालरा के घर में हाल ही में लूटपाट की घटना घटित हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बंदगी ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि कीमती सामान चोरी हुई है.

सलमान खान के शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.बंदगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ऐसी घटना के बारे में बताया है जिसे जान हर कोई शॉक्ड है. पोस्ट में बंदगी ने घटना का जिक्र तो किया ही है, साथ ही सिस्टम पर भी निशाना साधा है.
बंदगी ने बताया है कि उनके घर में हाल ही में एक बड़ी चोरी हुई है. बंदगी ने अपने पोस्ट में घर के दो दरवाजे भी दिखाए हैं, जो बुरी तरह से टूटे हुए हैं. बंदगी ने बताया कि जब कल वापस आईं तो देखा कि उनके घर के दोनों दरवाजे टूटे हुए हैं और अंदर से बुरी तरह से तबाह कर दिया गया है.
कैश है गायब
बहुत सारी पर्सनल चीजें गायब थीं. बंदगी ने बताया कि उनकी बहन की जल्द ही शादी होने वाली है, ऐसे में घर में काफी कैश रखा था जो अब चोरी हो चुके हैं. पोस्ट में बंदगी ने बताया कि उनके घर का कैमरा भी एसडी के साथ चोरी हो गया है.
View this post on Instagram
कई सुराग नहीं है उपलब्ध
बंदगी ने पोस्ट में आगे लिखा,' किसी के पास इस चीज को लेकर कोई सुराग उपलब्ध नहीं है. हमारा सिस्टम भी इतना कमजोर है कि वो कार्रवाई करने के बजाय आराम करने में लगे हुए हैं. जब मैं ठीक मानसिक स्थिति में आ जाऊंगी तो इससे जुड़ा एक वीडियो बनाऊंगी'.
View this post on Instagram
बंदगी हैं सिस्टम से निराश
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा कि मैंने कभी भी इससे ज्यादा हेल्पलेस महसूस नहीं किया. बंदगी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो सिस्टम से काफी निराश हैं .मैं इन सबके बारे में पहले से जानती थी, लेकिन अब सामना कर रही हूं. उसके बाद लोग पूछते हैं कि आप भारत छोड़ बाहर क्यों जानता चाहते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 30 घंटे पहले ही चोरी के बारे में सूचित किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:-'वन नाइट स्टैंड' पर आखिर ये क्या बोल गईं अनुपमा की श्रुति, मच गया खूब बवाल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















