Bigg Boss 11: विकास को विजेता बनवाने के आरोप पर बोंली एकता कपूर- मेरे नाम का इस्तेमाल बंद कीजिए
आकाश ददलानी के घर से बाहर होने के बाद शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हुए हैं.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में 3 दिन का वक्त बाकी है. फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चैनल के पहले ही विजेता फिक्स करने के आरोप भी लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें हैं कि एकता कपूर ने विकास गुप्ता को जिताने के लिए कलर्स टीवी पर दवाब बनाया है. इतना ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि एकता कपूर ने यहां तक कहा है अगर विकास गुप्ता विजेता नहीं बनते हैं तो वह कलर्स टीवी के साथ काम नहीं करेंगी.
ऐसे आरोपों पर एकता कपूर अब खुद सामने आई हैं और ट्वीट के जरिए अपना पक्ष रखा है. एकता ने अपने ट्वीट ने कहा है, ''आप इस तरह की बातें बंद कीजिए. विकास गुप्ता अपने दम पर ये शो जीतेंगे. और मेरे नाम का इस्तेमाल मत कीजिए.''
Can pls someone stop this ! @lostboy54 will win on his capabilities! N stop using my name https://t.co/COyFkgZ0IO
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) January 10, 2018
शो की शुरुआत से ही सभी को मालूम है कि विकास गुप्ता, एकता कपूर के मुंहबोला भाई हैं. शो के बीच में भी इस तरह की अफवाहें सामने आई थीं कि एकता कपूर की वजह से विकास गुप्ता ही सीजन 11 के विजेता बनने वाले हैं.
बिग बॉस के धमाकेदार सीजन 11 का ग्रेंड फिनाल इस रविवार को होगा. आकाश ददलानी के घर से बाहर होने के बाद शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















