Bigg Boss 11: प्रीमियर के बाद पहले दिन भी जारी रही पुराने दुश्मनों की जंग
Bigg Boss 11: पहले दिन की शुरुआत में विकास गुप्ता, हितेन से बात कर रहे और उन्हें बता रहे थे कि 'भाभी जी घर पर हैं' के दौरान शिल्पा शिंदे उनके लिए परेशानी का वजह बन गई थी.

नई दिल्ली: सबसे विवादित टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 की शुरुआत हो चुकी है. प्रीमियर के दौरान एक दूसरे से भिड़ने वाले पुराने दुश्मनों विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई का सिलसिला घर के अंदर पहले दिन भी जारी रहा.
दिन की शुरुआत में विकास गुप्ता, हितेन से बात कर रहे और उन्हें बता रहे थे कि 'भाभी जी घर पर हैं' के दौरान शिल्पा शिंदे उनके लिए परेशानी का वजह बन गई थी. थोड़ी देर बाद विकास और शिल्पा का आमना-सामना हो जाता है और फिर दोनों में इस शो को लेकर ही आपस में कहा सुनी हुई.
विकास ने शिल्पा से कहा- आप लोगों को पता नहीं इन्होंने क्या क्या हरकतें की हैं? तीन महीने में पैसे बढ़ाने की बात कर दी थी. फिर इन्हें दूसरा शो करना है. डबल पैसे बढ़ाने के लिए कहा. तुम झूठी हो. तुम्हारी इन्हीं हरकतों की वजह से मुझे तुम्हें शो से हटाने की पहल करनी पड़ी. मुझे मालूम होता कि आप यहां आ रही है तो मैं नहीं आता. आपको बाद भी मेरा शो नंबर वन है.
The drama begins in the #BB11 house as Shilpa and Vikas get into a heated early morning argument. #BBSneakPeek pic.twitter.com/6z9BJFLAVM
— COLORS (@ColorsTV) October 2, 2017
तो वहीं शिल्पा ने कहा- देखो तुमने मान लिया कि मुझे शो से निकाला गया है. इनकी वजह से मुझे ‘भाभी जी घर पर हैं’ से अलग होना पड़ा. आप मेरी वजह से यहां आए हो. इन्होंने 10 दिन का काम मुझसे 2 दिन में करवा लिया और इसके बाद कहा कि तुम इस शो का हिस्सा नहीं हो और मुझे भी मालूम है कि कितना नंबर 1 है वो शो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























