‘अमीरी में कॉमेडी नहीं होती..’, गरीबी के दिन याद कर भारती सिंह के आंखों से बहे आंसू, रोते हुए कही ये बात
Bharti Singh Viral Video: भारती सिंह का एक बार फिर अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक होती हुई नजर आई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.

Bharti Singh Viral Video: भारती सिंह आज ग्लैमर वर्ल्ड की मशहूर कॉमेडियन बन चुकी हैं. अपनी कॉमेडी के दम पर आज भारती ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है और वो एक लैविश लाइफ जीती हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए भारती कई बुरे दिनों से गुजरी. जिनका जिक्र वो कई बार कर चुकी हैं. अब एक बार फिर भारती ने अपना और अपनी फैमिली का स्ट्रगल याद किया. इस दौरान वो फूट-फूटकर रोती हुई भी दिखाई दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भारती का वायरल
भारती सिंह इन दिनों टीवी कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता संग नजर आ रही हैं. भारती एक्ट्रेस के सामने अपने बचपन के दिनों को याद कर भावुक होती दिखी.
View this post on Instagram
कचरे से सेब उठाकर खाने को सोचती थीं भारती
इस वीडियो में भारती कहती हैं कि, ' आप सभी कॉमेडियन का बैकग्राउंड चेक कर लीजिए, हर कोई गरीब ही था. क्योंकि अमीरी में कभी कॉमेडी नहीं होती. हमारी तो गरीबी में ऐसे हालात थे कि मैं आपको क्या बताऊं. कई बार लोग आधा सेब खाकर कचरे में फेंक देते थे. तो मैं उसे देखकर खाने के बारे में सोचती थी.’
फेस्टिवल आते ही होता था गरीबी का एहसास
भारती सिंह आगे ये भी बोलती हैं कि, 'मेरी मां घरों में काम करके जो मिठाई लाती थी, उससे हमारी दिवाली पूजन होती थी. गली में बच्चे पटाखे जलाते थे तो मैं जानकर उनके पास खड़ी होती थी ताकि सबको लगे मैंने ही जलाए हैं. मां घरों में काम करती थी तो मैं उनको देखती थी. कभी खभी वो घर वाले बोलते थे, कमला कल मेहमान आए थे, सब्जी बची हुई है तू ले जाना मटर पनीर है और दाल है. तो उनकी बासी सब्जियां हमारी फ्रेश हो जाती थी और हमारा दिन बन जाता था..'
ये भी पढ़ें -
बिग बजट मूवी से ज्य़ादा मंहगी हैं ये पांच वेब सीरीज, खर्चा जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























